उमेश गुप्ता सोहना : सीआईए पुलिस ने मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर एक स्थान पर लगाए गए पुलिस नाके पर अवैध शराब से भरे एक ऑटो को पकडऩे में कामयाबी पाई है। ऑटो में शराब के 200 पव्वे बिना किसी लाइ
ेंस, कागजात के बरामद हुए है। जिन्हे अवैध रूप से सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने शराब से भरे ऑटो समेत ऑटो चालक को भी पकडऩे में कामयाबी पाई है। जिसकी पहचान बब्बल हालआबाद निवासी गांव भौंड़सी, थाना भौंड़सी, ब्लॉक सोहना के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन के अनुसार सीआईए पुलिस को अपने एक मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि एक ऑटो चालक अपने ऑटो में अवैध रूप से शराब भरकर ला रहा है, जो शराब बेचने का धंधा करता है। यदि तुरंत नाकेबंदी की जाए तो युवक को शराब से भरे ऑटो समेत रंगे हाथों पकड़ा जा सकता है। सूचना को सही मान सीआईए पुलिस टीम ने एक स्थान पर पुलिस नाका लगाकर आते-जाते वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान जब नाके पर शराब से भरा ऑटो आया तो पुलिस ने उसे चेकिंग के लिए रूकने का संकेत किया। पुलिस नाका लगा देख ऑटो चालक ने ऑटो को पुलिस नाके से पहले ही रोक लिया और ऑटो को वही छोडक़र भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिस टीम ने ऑटो चालक को भागने का मौका नही दिया और घेराबंदी डाल दबोच लिया। पुलिस जब ऑटो चालक को ऑटो के पास लेकर आई और ऑटो की तलाशी ली तो ऑटो के भीतर 200 पव्वे शराब भरी मिली। पकड़ में आए आरोपी की पहचान बब्बल हालआबाद निवासी गांव भौंड़सी, थाना भौंड़सी, ब्लॉक सोहना के रूप में हुई है। जिस पर पुलिस ने ऑटो में भरी शराब की पेटियों को ऑटो समेत कब्जा पुलिस में ले लिया है। पुलिस अब ये जानने का प्रयास कर रही है कि ऑटो का मालिक कौन है? कहां का रहने वाला है? ऑटो किसके नाम पर है और अवैध शराब के इस धंधे को कब से कर रहा है तथा अवैध रूप से शराब बेचने के लिए यह शराब की पेटियां कहां से ला रहा है और किस-किसको, कहां-कहां पर अवैध रूप में शराब की सप्लाई कर रहा है। इस धंधे में उसके साथ और कौन-कौन लोग संलिप्त है ताकि मामले की गहराई में जाकर इस धंधे से जुड़े लोगों की पहचान कर उन्हे भी जल्द पकड़ा जा सके। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की गहराई से जांच चल रही है। बरामद की गई शराब को ऑटो समेत पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन की माने तो अवैध रूप से शराब-बीयर की हो रही बिक्री पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने के लिए अपने खुफिया नेटवर्क को और ज्यादा कारगर तरीके से सक्रिय बनाया गया है।
Comments