प्राचीन हनुमान मंदिर में भंडारा आयोजित

Khoji NCR
2021-01-18 12:04:36

नूंह: नूंह शहर के प्राचीन तालाब वाले हनुमान मंदिर पर सोमवार को एक विशेष भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सैकड़ों महिला पुरुषों के अलावा आस पास के श्रद्धालुओं ने मंदिर में बैठ कर प्रशाद

्रहण किया। इससे पहले मंदिर में पूजा अर्चना की गई तथा भोग लगाया गया। उसके बाद मंदिर में काफी लंबे समय तक पुजारी रहे बाबा गजेंद्र भारती की समाधि पर पुष्प चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मंदिर में देखभाल काम संभालने वाले वेदप्रकाश गुप्ता ने बताया कि यह प्राचीन मंदिर उनके पूर्वज सेठ चूहिमल के समय का है। इस मंदिर परिसर में हनुमान मंदिर के अलावा माता व शिव के भी मंदिर स्थापित हैं। मान्यता के मुताबिक मंदिर में पूजा करने से श्रद्धालुओं की इच्छा पूरी होती है। मंदिर में प्राचीन समय से ही पूजा अर्चना होती रही है। मंदिर में पहले गजेंद्र भारती नाम के पुजारी रहते थे। उक्त पुजारी ने अपना पूरा जीवन मंदिर में रहकर लगाया था। जीवन के अंतिम क्षण में उन्होंने मंदिर में ही समाधि ली थी। उन्ही की याद में प्रतिवर्ष यह भंडारा किया जाता है।

Comments


Upcoming News