राजकीय उच्च विद्यालय मढनाका में हुआ मिलन पार्टनरशिप कार्यक्रम का आयोजन

Khoji NCR
2021-01-17 15:21:16

हथीन/माथुर : राजकीय उच्च विद्यालय मढनाका के प्रांगण में मुख्य अध्यापक श्री भगवान की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घर्रोट के छात्रों का मिलन पार्टनरशिप कार्यक्रम आयोजित कि

ा गया। इस कार्यक्रम के तहत घर्रोट के विद्यार्थियों के आगमन पर मढनाका स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत किया गया। छात्रों ने विद्यालय के पुस्तकालय, कम्प्यूटर लैब, विज्ञान प्रयोगशाला व आरओ प्लांट का अवलोकन किया। दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों के मध्य वॉलीबॉल व खो-खो का मैच कराया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने परस्पर संवाद व अनुभव सांझा किए। कार्यक्रम में मोहन प्रकाश प्रवक्ता राजनीति विज्ञान व बिजेन्द्र क्लर्क घर्रोट विद्यालय की ओर से उपस्थित रहे। जिन्होंने मिलन पार्टनरशिप कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य से विद्यार्थियों को अवगत कराया। दसवीं कक्षा की छात्रा छाया व शीतल ने अपने विचार रखे। विद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन पवन पांचाल ने किया। इस अवसर पर कवि दीपक मेवाती ने हास्य कविता द्वारा छात्रों का मनोरंजन किया। इस मौके पर सर्वजीत प्रवक्ता इंग्लिश, सुभाष पीटीआई, जयपाल, प्रेम चंद शास्त्री, परमवीर मुख्य शिक्षक, प्रदीप चौहान, राजाराम, दौलतराम, दुलीचंद, रामबाबू, देशराज, रणवीर आदि अध्यापक उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News