सुधा ताई और रासबिहारी गांगुली के बलिदान दिवस पर किया यज्ञ का आयोजन

Khoji NCR
2021-01-17 15:17:49

हथीन/माथुर : मातृभूमि सेवा संस्था के द्वारा आली गांव में सुधा ताई और रासबिहारी गांगुली की जयंती एवं बलिदान दिवस पर एक यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया गया। जिसमें यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य राजेश एवं

यजमान चंद्रकांत रहे। इस मौके पर आचार्य राजेश ने कहा कि महापुरुषों के बलिदान को हम भुला नहीं सकते। देश को आजाद कराने में असंख्य बलिदानीयों का बलिदान हुआ है, उन्हीं के बलिदान से हम स्वतंत्र हैं। आचार्य राजेश ने कहां मातृभूमि सेवा संस्था जिन्होंने भारत के सभी क्रांतिकारियों का एक पंचांग निकाला है। जिसमें सभी महापुरुषों का बलिदान दिवस एवं जयंती चित्र के साथ अंकित है। उन्होंने कहा कि संस्था का केवल यहीं उद्देश्य है कि हमारी युवा पीढ़ी एवं छात्र-छात्राएं महापुरुषों जैसा अपना जीवन बना कर के देश के कोने-कोने में देश की सेवा करें और उच्च पद पर पहुंचकर एक आदर्श स्थापित करें। आचार्य राजेश ने कहा यह जो पंचांग है, हर महीना एक महापुरुष को समर्पित है, साल के 12 महीनें 12 महापुरुषों को समर्पित हैं। इस मौके पर राकेश कुमार,चंद्रकांत, चंदन कुमार, प्रवीण कुमार, दीप्ति ठाकुर, हरेंद्र नाथ, मधु ठाकुर, हीरालाल एवं बच्चे मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News