उमेश गुप्ता सोहना : सोहना ब्लॉक के गांव भौंड़सी स्थित पुलिस थाने में कार्यरत एक हैडकांस्टेबल का तबादला भौंड़सी पुलिस थाने से अन्यत्र स्थान पर होने के 2 महीने बीतने के बावजूद तब्दील हुए हैडका
ंस्टेबल के अपना चार्ज किसी दूसरे को ना सौंपे जाने के आरोप में भौंड़सी पुलिस थाने में आरोपी हैडकांस्टेबल के खिलाफ लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया गया है कि आरोपी हवलदार भौंड़सी पुलिस थाने में रहते हुए पुलिस थाने में दर्ज हुए कई मामलों में बतौर जांच अधिकारी था और तबादला होने के बावजूद उसने संबंधित मामलों की फाईलों का चार्ज नही सौंपा। आरोप है कि इस मामले में आरोपी हवलदार सुधीर कुमार को कई बार कहा गया लेकिन आरोपी हैडकांस्टेबल ने अपने पास जमा कई मामलों की जांच फाईल अधिकारियों को सौंपना तो दूर इनकी जानकारी तक नही दी। जिस पर संबंधित लोगों को परेशानी हुई। तब संबंधित अधिकारी ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी के साथ-साथ सर्कल के सहायक पुलिस आयुक्त को दी। पुलिस के डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटार्नी की शिकायत पर विभागीय जांच को आधार बनाकर आरोपित हैडकांस्टेबल के खिलाफ भौंड़सी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार पुलिस की लीगल सैल के डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटार्नी ने शिकायत दी है कि उन्नीस सितंबर को हैडकांस्टेबल सुधीर का ट्रांसफार फौहारा चौक पुलिस में हुआ था लेकिन हैडकांस्टेबल ने ट्रांसफर होने के बावजूद अपने पास पेडिंग जांच फाईलों का चार्ज हैंडओवर नही किया जबकि ट्रांसफर के समय पर ही यह चार्ज हैंडओवर कर देना चाहिए था। हैडकांस्टेबल को कई बार इस संबंध में सूचना दी गई लेकिन उन्होने गंभीरता से नही लिया। जिसके चलते इन सभी केस की जांच में देरी हुई और शिकायतकर्ता को परेशानी झेलनी पड़ी। इतना ही नही पुलिस विभाग की छवि भी आम जनता के बीच खराब हो गई। जांच रिपोर्ट में हैडकांस्टेबल को दोषी पाया गया। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि आरोपित हैडकांस्टेबल के खिलाफ भौंड़सी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच चल रही है। हैडकांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू होगी।
Comments