गांव सांपकीनंगली में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित-145 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

Khoji NCR
2021-01-17 15:17:29

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर स्थानीय नगरपरिषद के वार्ड-बीस के तहत लगने वाले गांव सांपकीनंगली स्थित गुरू शिरोमणि भक्त घीसाराम की स्मृति में श्री झूलेलाल धाम पर रविवार को शिक्षा को बढ़ावा देने

े लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 80 छात्राओं और 65 छात्रों समेत 145 विद्यार्थियों ने भाग लिया। समाजसेवी बिरजू अधाना ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से 5वीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा पहले सत्र में और कक्षा छठी से 8वीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा दूसरे सत्र में तथा कक्षा 9वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा तीसरे सत्र में ली गई। इन तीनों ही सत्रों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आए विद्यार्थियों को 19 जनवरी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर लोकेश भगत, अमर सिंह, जीतराम मास्टर मामचंद, सीए तुषार गुप्ता, अंकित अकाउंटेंट, परविंदर एडवोकेट, समाजसेवी बिरजू अधाना, जस्सी अकाउंटेंट, हितेश एडवोकेट आदि प्रमुखजनों समेत ग्रामसभा सदस्य खासी तादाद में मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News