जो बाइडन की पत्नी जिल की नीति निदेशक बनीं भारतीय मूल की माला अडिगा

Khoji NCR
2020-11-21 10:22:33

वाशिंगटन, । अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने पत्नी जिल के लिए भारतीय मूल की अमेरिकी महिला माला अडिगा को नीति निदेशक नियुक्त किया है। अडिगा ने बाइडन- कमला हैरिस अभियान के वरिष्ठ

ीति सलाहकार के रूप में काम किया है। इससे पहले, अडिगा बाइडन फाउंडेशन में उच्च शिक्षा और सैन्य परिवारों के लिए निदेशक थे। इससे पहले वह ओबामा प्रशासन के दौरान शैक्षिक और सांस्कृतिक मामलों के ब्यूरो में बतौर सचिव काम कर चुकी हैं। साथ ही उन्होंने वैश्विक महिला से जुड़े कार्यालय के स्टाफ के प्रमुख और राजदूत के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में कार्य किया। इलिनोइस की रहने वाली अडिगा ने यूनिवर्सिटी ऑफ मिनिसोटा स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के ग्रिनल कॉलेज और पब्लिक हेल्थ और शिकॉगो लॉ स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है। वर्ष 2008 में ओबामा की प्रचार अभियान टीम से जुड़ने से पहले अडिगा शिकागो लॉ फर्म में काम करती थीं। शुरुआत में अडिगा ने ओबामा प्रशासन में अपने करियर की शुरुआत एसोसिएट अटॉर्नी जनरल के वकील के तौर पर की थी। अडिगा के अलावा बाइडन ने व्हाइट हाउस के सीनियर स्टाफ के तौर पर चार और लोगों की नियुक्ति की है।

Comments


Upcoming News