शार्दुल ठाकुर ने दुनिया के नंबर वन गेंदबाज को जड़ा सिक्स, टेस्ट क्रिकेट में तूफानी अंदाज में आगाज

Khoji NCR
2021-01-17 06:08:34

नई दिल्ली, । Ind vs Aus: भारतीय टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने साल 2018 में भारत की सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन उस मैच में वे सिर्फ 10 गेंद फेंक पाए थे और चोटिल होकर मुकाबले

से बाहर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने काफी मेहनत की और फिर से टीम में जगह बनाई। अब 2021 की शुरुआत में उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका मिला। उन्होंने पहले गेंद से कमाल दिखाया और बाद में बल्ले से भी दमदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में बतौर गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, जब 6 विकेट गिरने के बाद वे बल्लेबाजी करने आए तो पहली गेंद पर उनके खिलाफ जबरदस्त अपील हुई। दूसरी गेंद बल्ले पर नहीं लगी, लेकिन तीसरी गेंद पर उन्होंने दुनिया के नंबर वन टेस्ट बॉलर के खिलाफ जबरदस्त छक्का जड़ा और साबित कर दिया कि वे लंबे शॉट भी खेल सकते हैं। इसके बाद उनकी तारीफ हो रही है। टेस्ट क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज अपना शुरुआती रन लेने के लिए देखता है, लेकिन तूफानी अंदाज में नंबर वन गेंदबाज पैट कमिंस के खिलाफ छक्का लगाने के बारे में कोई सोचता भी नहीं है। वहीं, शार्दुल ने ऐसा कुछ भी नहीं सोचा, उनको अगर अच्छी गेंद मिली तो उन्होंने उस गेंद को बाउंड्री के पार भेजना ही जरूरी समझा। खबर लिखे जाने तक शार्दुल ठाकुर ने सातवें विकेट के लिए वॉशिंग्टन सुंदर के साथ 50 से ज्यादा रन की साझेदारी कर ली है। वहीं, ट्विटर पर पैट कमिंस का अब जमकर मजाक उड़ रहा है, जबकि शार्दुल की तारीफ हो रही है। एक क्रिकेट फैन ने लिखा है कि शार्दुल टेस्ट क्रिकेट को वनडे और टी20 क्रिकेट की तरह देख रहे हैं। वहीं, एक फैन ने अशोक डिंडा का फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि शार्दुल ने पैट कमिंस में डिंडा को देखा है। दो बाउंड्री लगाने के बाद पैट कमिंस को बोला जा रहा है कि आप नंबर वन गेंदबाज होंगे अपने घर के।

Comments


Upcoming News