रंजिस के चलते की हत्या की वारदात में संलिप्त चार आरोपी चंद घंटो में पुलिस गिरफत में, लिये रिमांड पर।

Khoji NCR
2021-01-16 11:04:18

पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :- अपराध एंव अपराधियों पर लगाम लगाती पलवल पुलिस में थाना होडल प्रभारी वा उनकी टीम ने दीपक गहलावत भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्ग-दर्शन में रंजिस के चलते की हत

्या में संलिप्त चार आरोपियों को चंद घंटो में गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को अदालत में पेश कर के 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार गत दिनांक 15. जनवरी को होडल थाना में तैनात ए.एस.आई. कृष्ण कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति की लाश होडल शमसान घाट के पास जोहड में है जिस सूचना पर पुलिस ने मौका पहुंचकर नाश को जोहड से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु सरकारी अस्पताल पलवल की मोर्चरी में रखवाया जहां पर संजीव कुमार पुत्र श्री गुरदयालए जाति जाटवए गढिया मौहल्ला होडल ने एक लिखित दरखास्त बाबत आरोपीयान द्वारा दिनांक 14.01.2021 को उसके भाई विक्रम को घर से बुलाकर पुरानी रंजिस के चलते वा षडयंत्र रचकर उसके भाई विक्रम की हत्या करके सबूत मिटाने के लिये उसकी नाश को जोहड में फेंकनें बारे दी जिस पर थाना होडल में हत्या की धारा 302 आई.पी.सी. व संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर नाश का पोस्टमार्टम कराकर हवाले वारसान कर अपराधियों की तलास में जुट गई। जो इसी दौरान होडल थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह वा उसकी टीम ने त्वरित वा प्रभावी कार्यवाही करते हुये गुप्त सूचना के आधार पर वारदात के चंद घंटों बाद ही वारदात में संलिप्त चार आरोपीयो को गिरफतार किया जिनकी पहचान उमेंश उर्फ भोंगा पुत्र होराम,हरकेश पुत्र गिर्राज, सतबीर पुत्र गंगाराम वा तिलक पुत्र सुभाष सभी निवासीयान गडिया मोैहल्ला होडल के रूप में हुई है। प्रथम पूछताछ में आरोपीयान ने पुरानी रंजिस के चलते इस वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। आरोपीयान को आज पेश अदालत करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपीयान से गहनता से पूछताछ जारी है। वारदात में संलिप्त फरार अन्य आरोपी की तलास में भी लगातार दबिश दी जा रही है।

Comments


Upcoming News