पार्षद की गिरफ्तारी को लेकर रात पर थाने के गेट पर जमे रहे मृतक विक्रम के परिजन

Khoji NCR
2021-01-16 10:55:15

डोरीलाल गोला हत्या के मामले में पार्षद की तुरन्त गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक विक्रम के परिजनों के साथ मोहल्ले के सैकडों महिला-पुरूष होडल थाने के गेट पर मृतक विक्रम के शव को रखकर रात पर धरन

पर बैठे रहे। होडल डीएसपी ने मृतक विक्रम के परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह पार्षद को तुरन्त गिरफ्तार करने की जिदद पर अड़े रहे। मृतक विक्रम के परिजनों ने पुलिस पर हत्यारों से मिलीभगत के आरोप लगाए और पुलिस के खिलाफ जमकर जहर उगला। मृतक विक्रम के परिजनों ने पार्षद की गिरफ्तारी के बाद ही विक्रम के शव का दाहसंस्कार करने का निर्णय लिया और वह विक्रम के शव के साथ थाने के गेट पर धरने पर जमे रहे। ज्ञात रहे कि हत्यारों ने गुरूवार देर रात गढिया मोहल्ला निवासी विक्रम की हत्या कर शव को गढी रोड स्थित मोक्षधाम की जोहड में डाल दिया था। शुक्रवार सुबह मृतक विक्रम के परिजनों व पुलिस ने शव को जोहड से बाहर निकाला और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पलवल सिविल अस्पताल में भेज दिया था। पुलिस ने मृतक विक्रम के भाई संजीव की शिकायत पर वार्ड पार्षद सहित नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। विक्रम के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक विक्रम के परिजन व मोहल्ले के सैकडों महिला-पुरूष विक्रम के शव को लेकर होडल थाने पर पहुंच गए। परिजन विक्रम के शव को थाने के गेट पर रखकर धरने पर बैठक गए। विक्रम के शव को लेकर थाने के बाहर धरने पर बैठे गुस्साए परिजनों की बस एक ही मांग थी कि वार्ड पार्षद सत्यवीर को तुरन्त गिरफ्तार किया जाए। होडल डीएसपी दिनेश यादव ने थाने पर धरने पर बैठे मृतक विक्रम के परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उन्होंने उनकी एक ना सुनी। पार्षद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक विक्रम के परिजन इस भीषण सर्दी में रात भर थाने के गेट पर विक्रम के शव के साथ धरने पर मौजूद रहे। धरने पर बैठे मृतक विक्रम के परिजनों की एक ही मांग थी कि वह जब तक विक्रम के शव का दाहसंस्कार नहीं करेंगे जब तक की पार्षद सत्यवीर की गिरफ्तारी नहीं हो जाती।

Comments


Upcoming News