कोरोना महामारी से बचाव के लिए आज शुरू हुए स्वैच्छिक राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान

Khoji NCR
2021-01-16 10:44:59

कुरुक्षेत्र,( सुदेश गोयल): कोरोना महामारी से बचाव के लिए आज शुरू हुए स्वैच्छिक राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान में आज भारत विश्व में 31 में स्थान पर आ गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर लो

कल के आदर्शों पर चलते हुए देश में बनी वैक्सीन का प्रयोग किया गया है। यह जानकारी लोकनायक जयप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र ममगाईं शैली ने आज इस अभियान के शुरुआत पर दी। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. सुखबीर सिंह, कोरोना कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनुपमा सिंह, फिजीशियन डॉ.गौरव चावला , डॉ.अरविंद चहल और अस्पताल के अधिकारी -कर्मचारी मौजूद थे । इस अभियान में सबसे पहले लोकनायक जयप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरप्रीत सिंह ने इस महामारी से बचाव का टीका लगवाया और उन्हें कोरोना वैक्सीन लगाने संबंधी प्रमाण पत्र भी दे दिया गया।इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा -निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया गया। इस अवसर पर डॉ. ममगाईं ने बताया कि 18 वर्ष की कम आयु, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को यह टीका नहीं लगाया जाएगा। जिन लोगों को खून बहने या थक्का जमने से संबंधित परेशानी है, उन्हें कोरोना का टीका देने से पहले पूरी सावधानी रखी जाएगी इन रोगियों में टीके का असर तेजी से दिखाई देने की आशंका है।टीके का चयन लाभार्थी खुद नहीं कर सकेंगे; जिस टीका केंद्र पर जो टीका होगा ,उसे वही लगवाना पड़ेगा। इस अभियान के पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन वर्कर्स को यह टीका लगाया जाएगा। कोरोना से बचाव की वैक्सीन की एक भी बूंद बर्बाद न हो ;इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। डॉ.ममगाईं ने इस अवसर पर जनता से अपील की कि वे कोरोना वैक्सीन संबंधी मोबाइल पर आने वाली अनधिकृत कॉल्स, मैसेज और लिंक का जवाब न दें; ऐसा करने से वे ठगी का शिकार हो सकते हैं। जिन लाभार्थियों को पहला टीका लग जाएगा ,उसके 28 दिन बाद लगने वाले टीके का संदेश भी उनके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा और पोर्टल पर दर्ज सूची में किसी भी व्यक्ति को वापस नहीं भेजा जाएगा। डॉ शैलीने जनता से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना महामारी को देश से भगाने के लिए शुरू हुए इस महायज्ञ में अपनी आहुति उसी प्रकार डालें,जैसे 1942 में महात्मा गांधी ने अंग्रेजो को भारत भगाओ के नारे के साथ आह्वान किया था।

Comments


Upcoming News