सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां खेतों में सरसो की फसल लहराते हुए छटा बिखेर रही है। पीले सोने से खेत हरे, भरे नजर आ रहे है। जिससे इस बार क्षेत्र में सरसो की बंपर पैदावार होने का अनुमान है। जिससे किसानों
के चेहरों पर खासी रौनक देखने को मिल रही है। गांव बालूदा में रहने वाले भगवान सिंह यादव, गांव खाईका के पूर्व सरपंच नरेश कुमार, गांव सिरसका के कर्मपाल बोकन, गांव गढ़ीमुरली के राव रिसाल सिंह, धन सिंह यादव, पूर्ण यादव, गांव रायसीना के राजेन्द्र सिंह, कृष्णपाल, प्रेमपाल, गांव लाखुवास के अशोक गुर्जर, ललित करहाना, अभिषेक, अनूप मावी, गांव दमदमा ढाणी के कृष्ण खटाना, सुशील नगर में रहने वाले धर्मपाल सैनी, कृष्ण सैनी, उमेश सैनी, नंबरदार जितेन्द्र सैनी आदि का कहना है कि हाल ही में हुई बारिश ने खेतों में सोना बरसाने का काम किया है। इस बार अनुमान से कही ज्यादा अच्छी फसल होने की उम्मीद है। शहर के आसपास लगते गांवों में रहने वाले किसानों की आजीविका खेतीबाड़ी पर निर्भर है और यहां सबसे ज्यादा सरसो, गेहूं, बाजरा, धान आदि की खेती की जाती है। फिलहाल किसानों ने सरसो की फसल की बुवाई ज्यादा की है। किसानों का कहना है कि इस बार उन्हे उम्मीद है कि प्रभु की नजरे इनायते होने से एक एकड़ में कम से कम 35 से 40 मन सरसो पैदावार होगी।
Comments