वरुण धवन की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल का देसी अवतार, देखें टॉप 5 लुक

Khoji NCR
2021-01-15 13:23:54

नई दिल्ली, l फिल्म अभिनेता वरुण धवन और फैशन डिजायनर नताशा दलाल की शादी चर्चा का विषय बन गई हैl खबरों के अनुसार वरुण धवन और नताशा दलाल 22 से 26 जनवरी के बीच अलीबाग में शादी करने वाले हैंl वरुण धवन की श

दी को लेकर बताया जा रहा है कि उनकी गर्लफ्रेंड नताशा जोकि फैशन डिज़ाइनर है वह खुद का डिजाइन किया हुआ ड्रेस शादी के अवसर पर पहनने वाली हैl नताशा दलाल कई मौके पर देसी लुक में नजर आई हैं, जोकि काफी पसंद भी की गई हैl यहां पर हमने उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैl नताशा दलाल को कई मौके पर कैमरा ने ट्रेडिशनल लुक में स्पॉट किया गया है जो कि काफी वायरल भी हुए हैl दोनों की शादी को लेकर अभी तक दोनों परिवारों से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया हैl हालांकि वरुण के अंकल और एक्टर अनिल धवन ने इस बारे में बात की हैl उन्होंने बताया कि वरुण धवन की शादी को लेकर बहुत उत्साहित हैंl उन्होंने यह भी कहा कि वे नहीं चाहते कि वरुण धवन काफी बड़ी और भव्य शादी करेंl बल्कि वह इसे परिवार के लोगों तक ही सीमित रखना चाहते हैंl इससे पहले पिछले वर्ष खबर थी कि वरुण धवन थाईलैंड में भव्य आयोजन में शादी करने वाले हैंl हालांकि तब यह एक अफवाह साबित हुई थीl अब देखना है कि इस बार क्या होता हैl वरुण धवन और नताशा दलाल पिछले कई वर्षों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैंl दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैंl दोनों एक-दूसरे के साथ स्पॉट भी किए जाते हैंl दोनों स्कूल के समय से एक-दूसरे को पसंद करते हैl वरुण धवन ने खुलासा किया था कि नताशा दलाल ने उन्हें कई बार रिजेक्ट कर दिया थाl इसके बावजूद वह उन्हें पसंद करते रहे। वरुण धवन बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैंl

Comments


Upcoming News