कुरुक्षेत्र सुदेश गोयल : जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी बलबीर सिंह ने कहा कि जिन खिलाडियों ने वर्ष 2019-20 में राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किए है। इनमें से एससी और सामान्य
ात्रवृति के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन जमा करवाएं जा सकते है। डीएसओ बलबीर सिंह ने जारी एक प्रेस विज्ञिप्त में कहा कि वर्ष 2019-20 के अंतर्गत 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 की अवधि के दौरान जिन खिलाडियों ने राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किए है। उनमें से एससी और सामान्य छात्रवृति के लिए खिलाडी 15 दिसंबर 2020 तक द्रोणाचार्य स्टेडियम में आवेदन जमा करवा सकते है। इस आवदेन पत्र का नमूना एवं शर्तें डब्लयूडब्लयूडब्लयूडॉटहरियाणास्पोर्टसडॉटजीओवीडॉटइन पर उपलब्ध है। इस आवेदन पत्र के साथ खेल उपलब्धियों की सत्यापित प्रतियां, हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र, एससी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (खिलाडियों के माता-पिता की वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए), डोपिंग में दोषी नहीं होना चाहिए सहित अन्य दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां भी साथ लगानी होंगी।
Comments