भारतीय सेना के लिए पंजाबी धर्मशाला में आज लगेगा रक्तदान शिविर : नरेन्द्र यादव

Khoji NCR
2021-01-15 12:51:51

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना शहर की पंजाबी धर्मशाला में शनिवार, 16 जनवरी को रक्तदान में अग्रणी रहने वाली संस्था भाईचारा परिवार के तत्वाधान में आयोजित होने वाले एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजन को ल

कर चल रही तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। रक्तदान को लेकर स्वेच्छापूर्वक रक्तदान करने वाले लोगों विशेषकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजन से जुड़े प्रमुख समाजसेवी व परम गौभक्त नरेन्द्र यादव व उनके साथियों विजय खटाना, दिनेश राणा, लवली जुनेजा, प्रदीप धवन, लाला सोनी, जनेश सैनी, विनय यादव, व्यापारमंडल संघ के चीफ एडवाईजर उमेश अग्रवाल, देवेन्द्र यादव हांडा, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान देवदत्त शर्मा एडवोकेट ने बाजार और कई गांवों में जनसंपर्क कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया और आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में आने का आमंत्रण देते हुए बताया कि शिविर में जो भी रक्त एकत्रित होगा, वह भारतीय सेना में जरूरतमंदों के काम में लाया जाएगा। रक्तदान के लिए समय सुबह साढ़े 8 बजे से डेढ़ बजे तक निर्धारित किया गया है, जिसमें कोई भी स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छापूर्वक आकर भारतीय सेना के लिए स्वेच्छापूर्वक रक्त यूनिट दे सकता है। उन्होने बताया कि इसके अलावा भी उनके साथियों ने ब्लड डोनेशन हैल्पलाइन बनाई हुई है। जिसके जरिए आए दिन हैल्पलाइन से जुड़े कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों को तुरंत स्वेच्छापूर्वक रक्त देकर समाज को एक नई दिशा देने का काम कर रहे है। प्रमुख समाजसेवी व परम गौभक्त नरेन्द्र यादव ने कहा कि रक्तदान से बढक़र कोई दान नही है। युवाओं के द्वारा किया गया रक्तदान किसी भी जरूरतमंद इंसान की जिंदगी को बचा सकता है। इंसान की खून की एक बूंद भी उसके लिए संजीवनी बूटी का काम करती है। रक्त किसी पेड़-पौधे पर तैयार नहीं होता। इंसान में रक्तदान के प्रति जज्बा होना जरूरी है क्योंकि रक्त की जरूरत किसी को भी पड़ सकती है। इसलिए अपने जीवन में एक बार जरूर इस पुण्य काम को करना चाहिए। देखने वाली बात ये है कि सोहना में शनिवार, 16 जनवरी को रक्तदान में अग्रणी रहने वाली संस्था भाईचारा परिवार के तत्वाधान में आयोजित हो रहे रक्तदान शिविर को लेकर क्षेत्र और शहर के युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन को कामयाब बनाने के लिए आयोजक संस्था से जुड़े तमाम कार्यकर्ता और जागरूक लोग भी प्रयास कर रहे है।

Comments


Upcoming News