सोहना,(उमेश गुप्ता): बीती देर रात चोरी के पत्थरों से भरकर सोहना घाटी में पहाड ऊपर वाले सडक़ मार्ग से एक साथ सडक़ पर आए दर्जनों ओवरलोड डंपरों को पकडऩे के लिए छापामार टीमें डंपरों के पीछे लग गई। हाल
ंकि डंपर चालकों ने चालाकी दिखाते हुए पहले अपना पीछा कर रही छापमार टीमों को चकमा देने और भागने का प्रयास किया लेकिन जब उन्होने देखा कि छापामार टीमें उनका पीछा नही छोड़ रही है तो डंपर चालकों ने चालाकी दिखाई और छापामार टीमों को पीछा करते देख उन्होने सोहना घाटी में सहायक पुलिस उपायुक्त कार्यालय तथा देहात पुलिस थाने के नीचे से श्री सरभंग बाबा स्कूल तक पूरी सडक़ पर कई डंपर चालकों ने अपने-अपने डंपरों की जैक ऊपर उठाकर डंपरों में भरे भारी-भरकम पत्थरों को सडक़ पर डाल दिया और डंपरों को भगा ले गए। गनीमत ये रही कि उस वक्त सडक़ पर आ-जा रहे वाहन मोटे-मोटे पत्थरों से भरे इन ओवरलोड डंपरों की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए और हादसा होते-होते बच गया लेकिन सीआईए पुलिस ने भी हार नही मानी तथा दूसरे रास्तों से भागदौड़ कर भाग निकले डंपरों को पकडऩे के लिए पीछा जारी रखा और फुर्ती दिखाते हुए घेराबंदी कर कई डंपरों को पकड़ लिया लेकिन डंपर चालक डंपर से कूदकर भाग निकले। इधर सडक़ पर मोटे-मोटे पत्थरों के पड़े होने पर वाहनों की आवाजाही रूक गई। सडक़ मार्ग अवरूद्ध होने से सोहना घाटी के साथ-साथ सोहना से पलवल-बल्लबगढ़, नूंह-नगीना-झिरकाफिरोजपुर और सोहना-गुरूग्राम व सोहना-तावडू-रेवाड़ी सडक़ मार्गों पर वाहनों के पहिए थमने से जाम लग गया। ऐसे में पुलिस ने फुर्ती दिखाई और रात में ही जेसीबी मशीन लगाकर सडक़ के बीचोबीच पड़े भारी-भरकम पत्थरों को सडक़ किनारे डलवाया और कड़ी मशक्कत के बाद जैसे-तैसे अवरूद्ध सडक़ मार्ग को खुलवाकर यातायात को सुचारू बनाया। इधर पत्थरों से भरे ओवरलोड डंपरों के छापामार टीमों की पकड़ में आने से बचने के लिए डंपर को आबादी क्षेत्र में लाकर डंपरों में भरे चोरी के पत्थरों को बीच सडक़ पर ही गिराकर डंपरों को भगा ले जाने वाला मामला शहर पुलिस थाना तथा देहात पुलिस थाना प्रभारी के संज्ञान में लाए जाने पर पुलिस ने अपने को पूरे मामले से अनभिज्ञता जताई और कहा कि उनके थाने की पुलिस इन ओवरलोड डंपरों के पीछे नही लगी थी। हो सकता है कि मेवात पुलिस अथवा सीआईए इनका पीछा करते हुए यहां तक आई हो। यदि कोई शिकायत आई तो शिकायत के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नाम व पहचान गुप्त रखे जाने की शर्त पर कई युवकों ने बताया कि बीती देर रात नूंह-रोजकामेव से सोहना आवाजाही वाले रास्ते से चोरी के पत्थरों से भरे ओवरलोड डंपरों को सोहना की तरफ आते देख छापामार टीमें डंपरों के पीछे लग गई। छापामार टीमें संभवतया खनन विभाग और पुलिस विभाग की रही होगी। कई वाहनों में सवार छापामार टीमों के चोरी से भरे ओवरलोड डंपरों को पकडऩे के लिए अपने पीछे लगा देख डंपर चालक पहले तो छापामार टीमों को चकमा देने के लिए काफी देर तक एक से दूसरी सडक़ पर तेज रफ्तार में बेलगाम दौडक़र छापामार टीमों को छकाते रहे। जब डंपर चालकों ने देखा कि पीछा कर रही टीम उसे पकडऩे का प्रयास कर रही है और पीछा नही छोड़ रही है तो डंपर चालकों ने चालाकी दिखाई और पीछा कर रही टीमों को रोकने के लिए सोहना घाटी में सहायक पुलिस उपायुक्त कार्यालय तथा देहात पुलिस थाने के नीचे से श्री सरभंग बाबा स्कूल तक पूरी सडक़ पर कई डंपर चालकों ने अपने-अपने डंपरों की जैक ऊपर उठाकर डंपरों में भरे भारी-भरकम पत्थरों को सडक़ पर डाल दिया और डंपरों को भगा ले गए। बताया जा रहा है कि डंपरों से सडक़ पर डाले पत्थर चोरी के है। सोहना जोन के सहायक पुलिस उपायुक्त संदीप मलिक का कहना है कि अवैध खनन और पहाड़ों में चोरी से तोड़े गए पत्थरों से भरे डंपर सोहना की तरफ जाने की भनक लगने पर सोहना हलका में पहाड़ ऊपर से सीआईए की टीमें इन डंपरों को पकडऩे के लिए इनके पीछे लगी थी। जो भी डंपर पकड़ में आए है, सीआईए पुलिस ने उन्हे अपने कब्जे में ले लिया है। डंपर चालकों-परिचालकों व मालिकों की पहचान कर पुलिस उन्हे जल्द गिरफ्तार करेगी।
Comments