भौंड़सी जेल में जैमर खराब होने का मिल रहा है फायदा

Khoji NCR
2021-01-15 12:49:37

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना एरिया के भौंड़सी स्थित जिला मार्डन कारागार के जैमर लंबे समय से खराब पड़े है। जिसे जेल प्रशासन द्वारा अभी तक ठीक नही कराया गया है। नाम और पहचान छुपाते हुए जेल के एक अधि

कारी के मुताबिक इसी वजह से जेल में बंद कैदी आराम से मोबाइल का इस्तेमाल करते है। हालांकि जेल डीजी के निर्देश पर यहां कई बार छापेमारी भी की चुकी है। इस दौरान मोबाइल भी बरामद किए गए और भौंड़सी जेल में कभी मोबाइल तो कभी नशीले पदार्थों की बरामदगी को लेकर वक्त-वक्त पर भौंड़सी थाने में मामला भी दर्ज किए गए लेकिन पुलिस कैदियों के खिलाफ मोबाइल प्रयोग करने का मामला दर्ज कर लेती है। प्रोडक्शन वारंट पर लाने के बावजूद उनसे ना तो कुछ उगलवा पाती है और ना ही कैदियों के मोबाइल इस्तेमाल पर ही रोक लगाने में सफल हो सकी है। भौंड़सी जेल की चौंकाने वाली बात यह है कि जेल के अंदर तो कैदी मोबाइल का इस्तेमाल करते ही है, कैदियों को इलाज के दौरान भी मोबाइल का इस्तेमाल करने दिया जाता है। बीते वर्ष भी ऐसा ही एक मामला प्रकाश में भी आया था। कानूनविदों और जागरूक लोगों का कहना है कि जेल में मोबाइल का बढ़ रहा प्रचलन गहन चिंता का विषय है। जेल में किसी भी कंपनी का कोई भी मोबाइल काम ना करे, इसके लिए प्रशासन को जेल परिसर में अधिक क्षमता वाले जैमर तुरंत प्रभाव से लगवाने चाहिए।

Comments


Upcoming News