तावडू में भारतीय थल सेना दिवस पर पूर्व सैनिकों में उत्साह।

Khoji NCR
2021-01-15 12:49:08

तावडू, : आज के दिन 15 जनवरी 1949 को भारतीय थल सेना पूरी तरह ब्रिटिश सत्ता से मुक्त हुई थी और आजाद भारत को सैन्य गौरव हासिल हुआ। आज के दिन भारतीय थल सेना दिवस पर क्षेत्र के पूर्व सैनिकों में भारी उत्सा

ह देखने को मिला। पूर्व सैनिक अनिल कुमार, बलवान, जयपाल सिंह आदि का कहना था कि देश की तीनों सेना जल, वायु व थल सेना महान हैं। लेकिन थल सेना का हिस्सा होना अपने आप में गौरवांवित करने वाला है। गौरव, साहस और अनुशासन हर सैनिक का Ÿृांगार है। भारतीय थल सेना विश्व की चुनिंदा सेनाओं में से एक है। देश ने कई लड़ाईयां लड़ी और विजय प्राप्त की। जिसमें सबसे ज्यादा योगदान व बलिदान देने का गौरव भारतीय थल सेना को ही प्राप्त हुआ है।

Comments


Upcoming News