4 चौकी प्रभारी व एक अपराध जांच शाखा प्रभारी सहित 6 पुलिस कर्मचारियों की हुई पदोन्नति, पुलिस अधीक्षक नूंह ने लगाये पदोन्नति के स्टार ।

Khoji NCR
2021-01-15 12:26:09

फिरोजपुर झिरका ,पुष्पेंद्र शर्मा,। जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस लगातार बेहतर प्रयास कर रही है। उसी क्षेत्र में जिले के चार चौकी प्रभारी व एक अपराध शाखा प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मिय

ं को उनकी ड्यूटी के प्रति ईमानदार वह निष्ठा से कार्य करने को लेकर जिला पुलिस कप्तान द्वारा पदोन्नति पी के दौरान तार लगाकर उनका मान सम्मान बढ़ाया गया । पुलिस प्रवक्ता कार्यालय, पुलिस अधीक्षक नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार चौकी मौहम्मदपुर प्रभारी सहायक उप-निरीक्षक जगदीश चंद, चौकी शहर फिजोरपुर झिरका प्रभारी सहायक उप-निरीक्षक बलबीर सिंह, चौकी जयसिंह पुर प्रभारी सहायक उप-निरीक्षक यशपाल, चौकी चांदडाका प्रभारी सहायक उप-निरीक्षक यादराम, अपराध जांच शाखा फिरोजपुर झिरका प्रभारी ई0एस0आई0 कंवरपाल तथा थाना नगीना में तैनात सहायक उप-निरीक्षक मंजीत सिंह की पदोन्नति सहायक उप-निरीक्षक पद से उप-निरीक्षक पद की होने पर नरेन्द्र बिजारनिया भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक नूंह ने सभी पदोन्नत पुलिस कर्मियों को पदोन्नति का स्टार लगाकर बधाई देते हुए कहा कि जिला पुलिस लगातार इलाके को अपराध मुक्त बनाने की और काम कर रही है। गत 1 वर्ष के दौरान 100 से अधिक पी ओ और नामी बदमाशों को सलाखों के भेजने का काम कर चुकी है। मेवात पुलिस ने कम संख्या होने के बावजूद भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को जेल के सलाखों में भेजने का काम किया है । जिला पुलिस कप्तान ने इसके अलावा जनता में अपनी साख को बरकरार रखते हुए । लोगों के दिलों में भी अपनी जगह बनाई है।

Comments


Upcoming News