सोहना,(उमेश गुप्ता): क्षेत्र के प्रमुख जाने-माने समाजसेवी और परम गौभक्त कमल मोंगिया व संजीव गुप्ता सर्राफ ने कहा है कि 84 करोड़ योनि के बाद मनुष्य जीवन मिलता है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने जी
वन में सदैव सच्चाई के रास्ते पर चल परोपकार और सेवा की भावना दिल में रखनी चाहिये और प्रतिदिन प्रभु का स्मरण करना चाहिये क्योंकि प्रभु भक्ति में लीन इंसान का जीवन सफल होता है। उन्होंने अहंकार, ईष्र्या, क्रोध, कड़वे बोल, बड़बोलेपन को इंसान का सबसे बड़ा शत्रु बताते हुए कहा कि परोपकार और सेवा भावना से इंसान में इंसानियत आती है। जीवन जीने का अदभुत आनंद आता है। भगवान की शरण में जाने से इंसान का जीवन अपने आप सुधर जाता है। प्रमुख जाने-माने समाजसेवी और परम गौभक्त कमल मोंगिया व संजीव गुप्ता सर्राफ नगरपरिषद के साथ लगती शंकर मार्किट में बृहस्पतिवार को मकरसंक्रांति के त्यौहार पर आयोजित भंडारे में उपस्थितों के बीच मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि संत-महात्माओं की संगति इंसान के जीवन को महान बनाती है। सच्ची श्रद्धा व भाव से किया गया दान ही जीवन में काम आता है। धार्मिक आस्था रखते हुए इंसान को आपस में प्रेम-प्यार, भाईचारा, मानवता की सीख देता है। इसलिए हमें उस प्रभु को कभी नही भूलना चाहिए। उसके दिखाए रास्ते पर चलते हुए हमें एक-दूसरे का आदर करना चाहिये। किसी का कोई भी कर्म हो, कोई भी क्षेत्र हो लेकिन उस सबसे पहले इंसान में इंसानियत जरूरी है और वो इंसानियत तभी संभव है, जब हम भगवान की शरण में जाये और अपने अंदर सदगुण बनाए। दीपक गर्ग, पंकज गुप्ता, डॉक्टर संदीप गोयल, टीटू रोहिल्ला, अनमोल सिंगला, अमित चौहान मुकेश कुमार, कपिल गर्ग, दिनेश छोकर के अनुसार भंडारे में शंकर बाजार मार्किट के व्यापारी समुदाय के साथ-साथ स्वेच्छापूर्वक सेवा कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं को पूरी श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण कराया और राजमा-चावल का प्रसाद वितरित किया।
Comments