सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर हाड़ कंपा देने वाली शीतलहर और बर्फीली हवाओं के बीच इंसान ठंड व कोरोनाकाल से परेशान है तो दूसरी ओर बेजुबान पक्षी भी बर्डफ्लू व सर्दी की दोहरी मार झेल रहे है। इंसान फे
समास्क व सोशल डिस्टेसिंग के तरीके अपना रहा है। सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहन रहा है तो बेजुबान परिंदे यह भी नही जानते कि उन्हे बर्डफ्लू से अपने को कैसे बचाना है। सर्दी से बचाव के लिए ये बेजुबान परिंदे आखिर जाए तो कहां जाए? इन बेजुबान परिंदों पर भी संकट मंडरा रहा है।
Comments