लोगों ने दान पुण्य करके बनाया मकर सक्रांति का त्यौहार

Khoji NCR
2021-01-14 12:13:30

चिराग गोयल/फिरोजपुर झिरका।- हिंदू सनातन धर्म के अनुसार लोगों ने इस बार भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मकर सक्रांति का त्यौहार मनाया।इस द‍िन व्रत रखने का प्रावधान माना जाता है. इस द‍िन पूजा करने के

लिए तिल को पानी में मिलाकार नहाते है. पूजा से पहले नहाने के पानी में गंगा जल भी डाला जा सकता है,नहाने के बाद सूर्यदेव की पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन दान पुण्य के महत्व की बड़ी विशेषता है इस त्योहार पर लोग ब्राह्मण गरीबों वे कन्याओं को दान पुण्य करते हैं धर्म लाभ उठाते हैं।वहीँ मालीवाडा राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तब मकर संक्रांति मनाई जाती है. खगोलशास्त्र के मुताबिक देखें तो सूर्य जब दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं, या पृथ्वी का उत्तरी गोलार्ध सूर्य की ओर मुड़ जाता है उस दिन मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. इस अवसर पर गृहणियों ने तरह-तरह के पकवान दाल-बाटी चूरमा,खीर पुरी,गुड तिल के लड्डू, खिचड़ी बनाई। मंदिरों व गरीबों में भी दान किए। गरीबों को किये कंबल वितरित। मकर सक्रांति के पावन पर्व पर गढ़ अंदर आर्य समाज के लोगों ने यज्ञ किया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया और गरीब लोगों में गरम कंबल वितरित किए ताकि इस भीषण सर्दी में लोग अपनेे आपको बचा सके और इस भयंकर सर्दी से निजात मिल सके। इस मौके पर सुभाष सिंगला, सुरेश झलानी,लखपत आर्य, यशपाल आर्य, लक्ष्मी आर्य, सुमन आर्य, मंजू आर्य सहित काफी संख्याया में महिला मौजूद रही। चित्र परिचय।-गरीबों को कंबल दान करते आर्य समाजी

Comments


Upcoming News