गरीब बच्चों को भोजन वितरित कर गुरूग्राम मूवर्स पैकर्स एसोसिएशन ने अपना शुभारंभ किया।

Khoji NCR
2021-01-14 12:09:57

साहून खांन नूंह विभिन्न सामाजिक व व्यवसायिक संस्थान अपने भिन्न भिन्न उदेश्यों की प्रप्ति के लिये कार्य करती हैं मगर कुछ संस्था या संगठन ऐसी भी होती हैं जो अपने निजी लाभ की अपेक्षा सामाजिक स

रक्षा को महत्व देती हैं ऐसी ही एक गुरग्राम मूवर्स पैकर्स नामक एसोसिएशन का शुभारंभ गुरग्राम में निस्वार्थ सामाजिक कार्य करने के लिये चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता मयुर कुँज नयागांव निवासी वेद प्रकाश गौड़ के द्वारा गरीब बच्चों को भोजन वितरित करके किया गया ।इस अवसर पर इस एसोसिएशन के प्रमुख नरेन्द्र तंवर देवसरिया व नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि आज के समय मे पैकर्स मूवर्स व्यवसाय में काफी गलत सोच के लोग निजी लाभ के उद्देश्य की पूर्ति के लिये लगे हुय है व वो गलत लोग समाज के लोगों को गलत जानकारी देकर उनका शोषण करते हैं व उन कुछ गलत सोच के लोगो के कारण उनके पूरे व्यवसाय के लोगों को लेकर लोग अफवाहों में रहते हैं इसलिए ही उन्होंने मूवर्स पकर्स व्यवसाय से सम्बंधित लोगों को एकत्रित कर इस एसोसिएशन को बनाया हैं ताकि लोग गलत सोच के लोगों के बहकावें में न आकर सही लोगों व सही संस्थाओं से ही अपने सामान का आदान प्रदान करवाये।इस अवसर पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हेमंत भारद्वाज ने बताया कि वह सभी लोगों से विनती करते हैं कि ईमानदारी से अपना कार्य करे व लोगों को अपने निजी लोभ के लिये अफवाहों में न रखें। इस अवसर पर कोरोना महामारी की नियमावली का प्रयोग करते हुये गरीब व निर्धन लोगों के लिये एक शुद्ध भंडारे का आयोजन कर एक सकारात्मक सामाजिक भावना का परिचय भी दिया।इस एसोसिएशन शुभारंभ कार्यक्रम में विख्यात अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर भूषण सैनी व कोच व पहलवान धीरज ठाकरान भी उपस्थित रहे व सभी का उत्साहवर्धन किया।

Comments


Upcoming News