लोहडी के त्यौहार पर जमकर थिरके महिला पुरुष

Khoji NCR
2021-01-14 12:06:20

नूंह: लोहडी के त्यौहार को नूंह कस्बे में धूमधाम से मनाया गया। नूंह कस्बे में कई स्थानों पर लोहडी की धूमधाम रही। कस्बे में नए गुरुद्वारे के समक्ष पंजाबी समुदाय के लोगों द्वारा आग जलाकर लोहडी क

ा त्यौहार मनाया गया। जबकि वार्ड 12 में भी लोगों द्वारा गीत संगीत के माध्यम से त्यौहार की आनंद उठाया गया। इसके अलावा शहर के गोंदाराम चौक पर भी लोगों ने एकत्र होकर लोहडी का त्यौहार मनाया। इस दौरान लोगों द्वारा पंजाबी गीतों पर डांस किया गया तथा अंत में मूंगफली तथा गजक का प्रशाद वितरित किया गया। खास बात यह रही कि शहर में न केवल पंजाबी समुदाय बल्कि अन्य सभी समुदाय के लोगों ने भी धूमधाम से इस त्यौहार को मनाया। लोगों ने कहा कि लोहडी केवल एक समुदाय का ही त्यौहार नहीं है। बल्कि सभी धर्मों व पंथों को मानवता का रास्ता दिखाता है। इस दिन न केवल हम आपसी वैरभाव को अग्नि में भस्म कर प्रेम का रास्ता अपनाते हैं। बल्कि अपने दुखों व मुसीबतों को भी अग्नि के समक्ष समर्पित कर देते हैं। यह खुशियों का त्यौहार है तथा सभी को प्रेम का भाव सिखाता है। लोहडी के अवसर पर शहर में कई स्थानों पर देर रात तक महिला व पुरुष डीजे की धुन पर थिरकते रहे।

Comments


Upcoming News