चिकित्सकों की टीम ने भरे सैंपल ,दुकानदारों में मचा हडकम्प

Khoji NCR
2021-01-14 12:03:50

हथीन / माथुर : गुरुवार को हथीन शहर के साध मोहल्ला में स्थित एक दुकान पर चिकित्सकों की टीम ने छापा मारकर खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे। छापामार टीम में डॉक्टर रिषभ गुप्ता व डॉक्टर गौरव शामिल थे। स

ूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त दुकानदार की किसी ने उपायुक्त को शिकायत की थी कि उक्त दुकानदार मिलावटी व घटिया किस्म की खाद्य पदार्थ व सामग्री बेचता है।जिस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त नरेश नरवाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ब्रहमदीप सिंह को इस संदर्भ में उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उपायुक्त के निर्देशों पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ब्रहमदीप सिंह ने एक छापा मार टीम का गठन किया। जिसमें उपमंडल नागरिक अस्पताल हथीन के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रिषभ गुप्ता व पलवल के नागरिक अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर गौरव को शामिल किया। चिकित्सकों की छापामार टीम ने साध मौहल्ला स्थित अनिल जैन की दुकान पर छापा मारकर सरसों का तेल व बेसन के सैंपल लिए। उक्त दुकान पर चिकित्सकों की टीम द्वारा छापेमारी की सूचना मिलने पर बाजार के दुकानदारों में हडकम्प मच गया। और अनेक दुकानदार अपनी दुकानों के शटर बंद कर भाग गए। उल्लेखनीय है कि हथीन शहर में अधिकांश किरयाना दुकानदार मिलावटी व घटिया किस्म की खाद्य पदार्थों की धडल्ले से बिक्री कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सरसों का तेल , बेसन , गर्म मसाला , खुला देशी घी व पिसी हुई खुली लाल मिर्च , धनिया , हल्दी आदि को बेचकर जनसाधारण के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। लोगों की मांग है कि हथीन में मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों के नियमित सैंपल लिए जांए ताकि जनसाधारण के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो सके।

Comments


Upcoming News