लंबी चोटी... सिंपल सूट.. मांग में दिखा सिंदूर, पहली बार इस रूप में नजर आईं उर्वशी रौतेला, देखकर आप भी हो जाएंगे शॉक्ड

Khoji NCR
2021-01-14 11:42:05

नई दिल्ली, । बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हमेशा अपनी हॉटनेस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। अगर आप उर्वशी के इंस्टाग्राम पर भी नज़र डालेंगे तो आपकी उनकी ज्यादतर फोटोज़ हॉट पोज़ में ही दि

ेंगी। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस का एक ऐसा लुक सामने आया है जिसे देखकर 1 सेकेंड के लिए तो आपको यकीन ही नहीं होगा कि ये उर्वशी रौतेला हैं? उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है जिसें उनका जो लुक दिख रहा है वो हैरान करने वाला है। हमेशा हॉट ट्रेसेज़ और बिकिन में पोज़ देने वाली आभिनेत्री इस वीडियो में एकदम सिंपल सादा पिंक और व्हाइट रंग के कॉटन में सूट में दिख रही हैं। इतना ही नहीं सूट के साथ उन्होंने गूथकर लंबी सी चोटी बना रखी और मांग में सिंदूर लगा रखा है। कुल मिलाकर कहा जाए तो उर्वशी एक दम देसी अवतार में दिख रही हैं जो कि थोड़ा हैरान करने वाला है, क्योंकि उर्वशी के चाहने वालों ने शायद उन्हें इस तरह पहले कभी नहीं देखा होगा। वीडियो शेयर करते हुए उर्वशी ने ये बताया है कि उनके चेहरे के रंग को डार्क किया गया है साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फैंस से अपने लुक पर रिव्यू भी मांगा है कि वो कैसी लग रही हैं। वीडियो शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी ओरिजनल स्किन टोन को 10 शेड ज्यादा डार्क किया गया है.., कुछ बहुत एक्साइटिंग आने वाला है.. हये मेरे लंबे बाल किसी की नज़र न ले। आप लोग मेरे इस नए लुक के बारे में क्या सोचते हैं दोस्तों?’ आप भी देखें उर्वशी का ये वीडियो। आपको बता दें कि उर्वशी ने अनिल कपूर की फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद उन्होंने ग्रेट ग्रैंड मस्ती, सनम रे, भाग जॉनी, हेटी स्टोरी 4 जैसी फिल्मों में काम किया है। बता दें हाल ही में उनका गाना ‘वो चांद कहां से लाओगी’ रिलीज हुआ है। जिसमें वो एक्टर मोहसिन खान के साथ नजर आ रही हैं। इसके अलावा उर्वशी को लस्ट बार फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ में देखा गया था। फिल्म में उनके अपोजिट गौतम गुलाटी नजर आए थे और अर्चना पूरन सिंह ने उनकी मां का किरदार निभाया था। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जी5 पर रिलीज किया गया था।

Comments


Upcoming News