जिला शिक्षा अधिकारी ने किया एनएसएस कैंप का शुभारंभ

Khoji NCR
2021-01-13 12:05:47

पुन्हाना, कृष्ण आर्य पुन्हाना उपमंडल के सिरौली गांव के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में 7 दिवसीय एन.एस.एस. शिविर की शुरूआत की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि के रूप में जिला

िक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया ने शिरकत की जिन्होंने स्कूल मे पौधारोपण कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में स्कूल के करीब 60 बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुये शिक्षा पर जोर देते हुये कहा की अपने सपने का साकार करने के लिये विधार्थी मन लगाकर पढाई करें। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने इस स्कूल के तीन विधार्थियों के सुपर 100 में चयनित होने पर स्कूल का स्टॉफ को बधाई दी साथ ही विद्यालय को सीबीएसई से मान्यता मिलने पर स्कूल के प्रधानाचार्य की जमकर तारिफ की। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल स्टॉफ को ढांचागत कर्मचारियों को पूरा करने के लिये हर प्रकार की मदद देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद अली,ईएसएचएम नासिर खान, एनएसएस इंचार्ज देशपाल, एनएसएस जिला संयोजक असरफ अली, दीन मोहम्मद , तैय्यब हुसैन, अकबर हुसैन आदि ने छात्रों को संबोंधित किया।

Comments


Upcoming News