रक्तदान कर युवाओं ने मनाया युवा महोत्सव

Khoji NCR
2021-01-13 11:12:30

विपिन शर्मा नांगल चौधरी (कृष्ण कुमार)शहीद भगत सिंह युवा संघ व बाबा भैया युवा क्लब द्वारा नांगल चौधरी तहसील के ग्राम मेघोत बिंजा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय युवा दिवस क

े अवसर पर युवा महोत्सव आयोजित किया। जिसमे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। युवाओं ने लगभग पचास यूनिट रक्तदान कर मिशाल कायम की। संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर में रक्तदान को लेकर युवाओं में खासा उत्साह नजर आया। युवा महोत्सव के मुख्य अतिथि जिला महेंद्रगढ़ के जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री विपिन शर्मा ने रक्त दाताओं के बैज लगाया व मैडल पहनाया। युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्त दान महादान होता है इससे बड़ी मानवता धर्म नहीं है। यह जरूरतमंद इंसान को जीवन देता है। विशिष्ट अतिथि नांगल चौधरी थाना अध्यक्ष मेहर सिंह ने रक्त दान को जीवन का सबसे बड़ा धर्म बताया। उन्होंने कहा कि हमारे रक्त दान से किसी परिवार के चिराग को जीवनदान दिया जा सकता है। युवा संघ के जिलाध्यक्ष डॉ0 सुशील त्रिमूर्ति ने सभी युवाओं का सफलता पूर्वक आयोजन करने पर आभार व्यक्त किया तथा कहा कि खून का कोई भी दूसरा विकल्प नहीं है रक्त की जरूरत पडने पर रक्त ही दिया जाता है। रक्त दान करने के उपरांत शरीर में एक समय चक्र में पुन: रक्त बन जाता है। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह युवा कल्ब के अध्यक्ष अनिल कुमार, बाबा भैया युवा कल्ब के अध्यक्ष सुनील कुमार, सरपंच देवेद्र यादव, पूर्व सरपंच रामनिवास यादव, थावर सिंह नम्बरदार, प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, सतीश तॅवर, राजेश कुमार, विजय सिंह, श्याम सुंदर शर्मा सहित स्वास्थय विभाग से योगेश कुमार, नितू यादव, कुलदीप, रवि एंव पूनम सहित गाँव के काफी संख्या में प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित हुए।

Comments


Upcoming News