स्वामी विवेकानंद की जयंती पर भमरोला जोगी में किया यज्ञ का आयोजन

Khoji NCR
2021-01-13 11:09:42

हथीन / माथुर :समीपवर्ती गांव भमरोला जोगी की चौपाल पर सत्य सनातन वैदिक प्रचार यात्रा के द्वारा विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के पश्चात भजनों की प्रस्तुति दी गई । ज

सके माध्यम से बताया गया कि कैसे स्वामी विवेकानंद व स्वामी दयानंद जैसे संतों ने क्रांति का बिगुल बजाया और देश को आजाद कराया। इस अवसर पर यात्रा के संयोजक गंगा राम आर् ने सुंदर भजन प्रस्तुत किया। वहीं रंजीत आर्य, अमीचंद आर्य और मास्टर डाल चंद के द्वारा वेद मंत्रों से युवाओं को संदेश दिया गया कि हमें वैदिक रास्ते पर चलकर इस पाखंड नशाखोरी वह अत्याचार को समाप्त कर सकते हैं। मास्टर बिजेन्दर ने युवा दिवस पर कहा हम सभी को संकल्प लेना होगा की जिस उद्देश्य के लिए देश को हमारे क्रांतिकारियों ने आजाद कराया क्या हम उस उद्देश्य को प्राप्त कर पाए हैं, उन क्रांतिकारियों ने यह सोचा था कि मेरे देश में कोई भी भूखा नहीं रहेगा किसी पर अत्याचार नहीं होगा, स्वदेशी शिक्षा, चिकित्सा सब कुछ स्वदेशी होगी लेकिन विडंबना है कि इतने वर्षों के बाद भी हम अंग्रेजों की गुलामी के चिन्ह नहीं छोड़ पाए हैं ।इसलिए हमें आज और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए जिसमें रामप्रसाद पटवारी जी , सहज राम भूतपूर्व सरपंच ने यजमान की भूमिका निभाई ,पंडित महावीर , पंडित रघुवीर , मास्टर दयोजी राम , मास्टर रामेश्वर , समर शास्त्री ,पुष्पेंद्र समय सिंह विनय, रोहताश,रविंदर और भी कई युवा और बच्चो ने यज्ञ में आहुति दी। ग्राम वासियों ने अपने घरों से यज्ञ के लिए घी दिया व आगंतुकों को दक्षिणा देकर सम्मानित किया।

Comments


Upcoming News