मिंडकोला के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया लोहड़ी का त्योहार

Khoji NCR
2021-01-13 11:09:12

हथीन / माथुर : उपमंडल के गांव मिंडकोला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणवी सभ्यता और संस्कृति के परिचायक त्योहार लोहड़ी और मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाय

गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनंगपाल डागर व विशिष्ठ अतिथि के रूप में नरेंद्र डागर ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में छात्राओं ने रोली का टीका लगाकर अतिथियों का स्वागत किया व माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव ने लोहड़ी और मकर सक्रांति पर्व की महता और विशेषता के बारे में विस्तार से समझाया। स्वागत गीत के पश्चात हरियाणा और पंजाब की मिश्रित संस्कृति के परिचायक नृत्य की प्रस्तुति छात्राओं ने दी। जिसमें बोलियां और गिद्दा की प्रस्तुति की गई।हरियाणवी गानों पर भी सुंदर प्रस्तुति ग्रुप नृत्य के रूप में दी गई। कुछ छात्र-छात्राओं ने एकल नृत्य करके पंजाब हरियाणा के प्रमुख त्योहार लोहड़ी और मकर सक्रांति की सुंदर झलकियां प्रस्तुत की। लोहड़ी के इस पावन पर्व पर प्रधानाचार्य ने अतिथिगण व स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर विद्यालय की हेड गर्ल,हेड बॉय और क्लास कैप्टंस का चुनाव किया । वहीं इस मौके पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को आई कार्ड भी पहनाए गए।लोहड़ी के प्रसिद्ध गीत "सुंदरी-मुंदरी" व सनातन प्रार्थना "पूजनीय प्रभु हमारे भाव उज्जवल कीजिए" के साथ लोहडी प्रज्वलन किया गया। प्रधानाचार्य,अतिथि,स्टाफ सदस्यों व विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने जलती हुई लोहडी के चारों ओर परिक्रमा लगाकर प्रार्थना में भाग लिया। इसके पश्चात सभी को मूंगफली व रेवड़ी का प्रसाद वितरण किया गया । कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथियों,कार्यक्रम को अति उत्तम और सुचारू रूप से क्रियान्वित करने वाले अध्यापकों,शांतिमय और अनुशासित ढंग से कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त छात्र- छात्राओं और विद्यालय के सुख-सहायक स्टाफ का आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम के संचालन में विजयवीर, सुबेसिंह,वेदप्रकाश,सीमा रानी,राजबाला,रेखा चौधरी, कपिल,कविता रानी,मनोज, मैनसिंह,उषा रानी,गोपीराम व मनोज की विशेष भूमिका रही ।

Comments


Upcoming News