शिक्षा विभाग कि लापरवाही कि वजह से बनारसी के सरकारी स्कूल मे 13साल बाद भी बिजली नहीं पहुँच सकी

Khoji NCR
2021-01-13 11:03:09

फिरोजपुर झिरका, पुष्पेंद्र शर्मा। एक तरफ प्रदेश सरकार स्कूलों को अपग्रेड कर शिक्षा के स्तर में सुधार लाने का हर संभव प्रयास कर रही है वही स्थानीय शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते 13 वर्ष बाद भ

बनारसी गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खंड नगीना के स्कूल में बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके चलते स्कूलों में आने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में भारी गिरावट देखी जाती है इस सब के बावजूद भी शिक्षा विभाग इस और कोई पहल नहीं कर रहा है शिक्षा विभाग की आंखों को खोलने के लिए कई बार ग्राम के समाजसेवी व मुस्लिम महासभा कि टीम ने पत्राचार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी को अवगत करा दिया गया था लेकिन उसके बावजूद भी आज तक कोई इस समस्या का समाधान नहीं निकाल पाया है। इलाके के समाजसेवी लोगों में मुस्लिम महासभा की टीम ने ज़ब स्कूलो का निरीक्षण किया तो नगीना खंड के दो गावं मूलथान और बनारसी मे बिजली न होने कि शिकायत प्राप्त हुई | जुनैद खान जिलाध्यक्ष ने बताया कि ज़ब मुस्लिम महासभा टीम ने बिजली विभाग को अवगत कराया तो उन्होंने बताया कि हमने जुलाई के महीने मे इसका 622238 का एस्टिमेट बनाकर प्रधानचार्य को डिपाजिट एस्टीमेट जमा कराने के लिये कई बार पत्र भेजे है लेकिन लम्बे अंतराल के बाद भी शिक्षा विभाग कि तरह से अभी तक बिजली विभाग को पैसा जमा नहीं कराया जिसकी वजह से बिजली का कार्य अधूरा है | जुनैद खान ने बताया है कि हमने इसको लेकर कई पत्र मुख्यमंत्री जी शिक्षा मंत्री जी को पत्र भेजे है लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया | ग्रामीणों का आरोप है भले ही कोरोना कि वजह से स्कूल बंद हो लेकिन हर साल गर्मी कि वजह से काफी मात्रा मे बच्चे बीमार होते है | मुस्लिम महासभा टीम ने कहा कि अब तो कोरोना कि वजह से स्कूल बंद है लेकिन ज़ब स्कूलों को खोला जाएगा तो हम स्कूल मे तबतक बच्चो को नहीं भेजेंगे तबतक शिक्षा विभाग बच्चो को बिजली व्यवस्था नहीं करदेता ||

Comments


Upcoming News