घने कोहरे से ढका सोहना-शीतलहर के चलते जनजीवन हो रहा प्रभावित

Khoji NCR
2021-01-13 10:58:27

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर बुधवार को पूरा इलाका घने कोहरे और तेज धुंध के चलते सफेद चादर से ढका नजर आया। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सडक़ों पर आवाजाही बिल्कुल कम हो गई है। बुधवार की सुबह जब

ोग सोकर उठे तो अपने आसपास स्थानों को घने कोहरे व सफेद चादर से ढका देखा। दृश्यता इतनी कम रही कि दस मीटर की दूरी पर भी साफ से कुछ नजर नही आया। यहां पर हाड़ कंपा देने वाली बर्फीली हवाओं के साथ चल रही शीतलहर से जहां लोग गर्म कपड़े पहनकर सर्दी से बचाव करते नजर आ रहे है तो वही घने कोहरे का असर फसलों पर भी देखने को मिल रहा है। गांव बालूदा में रहने वाले किसान भगवान सिंह यादव, सुशीलनगर में रहने वाले कृष्ण सैनी, गांव जक्खोपुर में रहने वाले रामकिशन गुर्जर, गढ़ीमुरली में रहने वाले किसान राव संजय सिंह, सतीश प्रधान, राव सिंह बूटा, नंबरदार गंगाराम यादव, पूर्व सरपंच राजाराम आदि ने बताया कि पड़ रही तेज धुंध से सरसो की फसल को नुकसान का अंदेशा बन गया है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से चल रही बर्फीली हवाओं का असर सोहना में नजर आ रहा है। सर्दी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कोहरे से ढके सोहना में सर्द हवाओं से बनी सर्दी से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे होने के साथ-साथ अलाव का सहारा ले रहे है। तेज सर्दी और बर्फीली हवाओं से छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने और नौकरीपेशा लोगों को ठंड से दो-चार होना पड़ रहा है। चल रही ठंडी हवाओं की वजह से पारा काफी नीचे आ गया है। आसमान में छाए कोहरे और बादलों को देख लग रहा है कि बरसात होने से ठंड और ज्यादा बढ़ेगी। धुंध की वजह से क्षेत्र में कई जगह छुटपुट सडक़ हादसों की खबरे है। ठंड से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। शीतलहर के चलते घर हो चाहे आफिस, बाजार हो या गली-मोहल्ले, हर जगह लोग अलाव जलाकर हाथ तापते नजर आ रहे है। ऐसे में बुजुर्ग घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे है तो वाहनों की रफ्तार थमी नजर आ रही है। बहुत जरूरी कामकाज होने पर ही लोग घरों से बाहर आवाजाही कर रहे है। घने कोहरे में वाहन धीरे-धीरे रेंगकर चलते नजर आ रहे है।

Comments


Upcoming News