नई दिल्ली, । 'बिग बॉस 14' से एक बार बाहर जाकर दोबारा घर में वापस लौटे विकास गुप्ता फिर से बिग बॉस हाउस से बाहर जाने वाले हैं। लेकिन इस बार वजह उनकी गलती की सज़ा नहीं, उनकी तबीयत है। दरअसल,विकास गुप्
ता की पिछले कई दिनों से तबीयत ठीक नहीं चल रही है। इस बात का जिक्र वो शो में भी कई बार चुके हैं। लेकिन अब उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने की वजह से उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ेगा। कलर्स ने आज के एपिसोड का प्रोमो जारी किया है, जिसमें विकास गुप्ता, अली गोनी और रूबीना दिलैक के सामने बुरी तरह रोते दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें बहुत ज्यादा तेज़ दर्द हो रहा है। इसके बाद राखी, अली से पूछती हैं कि 'विकास को क्या हो रहा है, तो अली और निक्की उनका मज़ाक उड़ाते दिख रहे हैं'। अली और निक्की की इस हरकत पर लोगों ने उनके लिए काफी बुरी कमेंट भी किए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि विकास की तबीयत बिगड़ने के बाद बिग बॉस घरवालों से उनका सारा सामान समेटने को बोलते हैं। ये सुनते ही सभी घरवाले शॉक्ड रह जाते हैं। राखी और अर्शी बुरी तरह रोती हैं और कहती हैं कि 'उन्हें नहीं पता था कि विकास की तबीयत इतनी खराब है'। इससे पहले ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट और ‘बिग बॉस 14’ में चैलेंजर बनकर आए मनु पंजाबी भी शो से बाहर जा चुके हैं। उन्हें भी हेल्थ इश्यू की वजह से शो छोड़ना पड़ा था। वहीं ये दूसरी बार है जब विकास बिग बॉस 14 से बाहर जा रहे हैं। इसके पहले विकास को सज़ा के तौर पर घर से निकाला गया था। अर्शी ख़ान से तू-तू मैं-मैं होने के बाद विकास ने अर्शी को स्वीमिंग पूल में धक्का दे दिया था, जो कि बिग बॉस के घर का नियम उल्लंघन था। इस वजह से ख़ुद बिग बॉस ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था। इस पूरा वाकया के बाद सलमान ने अर्शी की जमकर फटकार लगाई थी, हालांकि कुछ दिन बाद ही विकास को भी फिर से वापस बुला लिया गया था। विकास बिग बॉस 14 में चैलेंजर बनकर आए हैं।
Comments