पोल टूटने से दो दर्जन गांवों की बिजली गुल

Khoji NCR
2020-11-21 06:28:09

सिरसा : सिरसा भादरा रोड पर डेरा सच्चा सौदा के मुख्य गेट के पास टाटा एस गाड़ी ने बिजली पोल को टक्कर मार दी। हादसे में गाड़ी में सवार दो लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया

। उधर गाड़ी के पोल से टकराने के कारण गांव दड़बा कलां 33 केवीए बिजली घर की बिजली सप्लाई ठप हो गई। बिजलीघर से जुड़े करीब दो दर्जन गांवों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। बिजली निगम के कर्मचारियों ने क्रेन की सहायता से सुबह 10 बजे पोल बदलने का कार्य शुरू कर दिया। रात्रि के समय हुआ हादसा डेरा गेट के समीप रात्रि करीब 11 बजे टाटा ऐस ने बिजली पोल को टक्कर मार दी। इससे टाटा ऐस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसके साथ बैठे युवक को भी चोटें आई। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर गांव बेगू स्थित 132 केवीए बिजली घर से दड़बा कलां 33 केवीए बिजली घर की सप्लाई ठप हो गई। जिससे गांव दड़बा कलां, रूपाना, निर्बाण, रंधावा, रूपाना खुर्द, साहुवाला, चाडीवाल सहित दो दर्जन गांवों की सप्लाई रात्रि से सुबह के समय तक सप्लाई बाधित हो गई। बिजली लाइन टूटने की सूचना मिलने पर बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे। बिजली कर्मचारियों ने सुबह के समय क्रेन की सहायता से बिजली पोल व केबल बदलने का कार्य शुरू किया। हो सकता था बड़ा हादसा डेरा सच्चा सौदा के समीप 24 घंटे डेरा प्रेमियों का आना जाना लगा रहता है। जिस समय में बिजली पोल के टाटा ऐस ने टक्कर मारी। उस समय बिजली सप्लाई चल रही थी। घटना के समय आसपास कोई डेरा प्रेमी समीप नहीं था। जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया। डेरा सच्चा सौदा के समीप बिजली पोल वाहन ने तोड़ दिया। बिजली कर्मचारियों ने क्रेन की सहायता से सुबह के समय दूसरा पोल लगाकर बिजली सप्लाई शुरू करवा दी।

Comments


  • emhdRXMA

    VAZRxosTryzq

Upcoming News