हथीन में हो रही है दूषित और बदबूदार पेयजल की सप्लाई, जलजनित फैलने का बना भय

Khoji NCR
2021-01-11 12:06:30

हथीन/माथुर : हथीन की पेयजल व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। पिछले एक सप्ताह से लगातार दूषित और बदबूदार पेयजल की सप्लाई हो रही है। बार बार शिकायतों के बावजूद भी जनस्वास्थय विभाग के अधिका

ी व ठेकेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। विभागीय लापरवाही के चलते जलजनित बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। जब वॉटर सप्लाई शुरू होती है तो शुरू में कम से कम 10 मिनट तक काला, झागयुक्त और बदबूदार पानी की सप्लाई आती है। लगभग 10 मिनट पश्चात पानी साफ आता है। उक्त पानी इतना बदबूदार है कि उसके पास खडा होना भी मुश्किल है। उक्त बदबूदार पानी को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वॉटर सप्लाई की लाईन कहीं से लीकेज है और उसमें या तो नालियों का या फिर सीवर लाईन का गंदा पानी आ रहा है। जिसकी तरफ आज तक सम्बंधित विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया है। लगभग एक सप्ताह से यही हाल है। जिन लोगों ने अपने घरों की छतों के ऊपर पानी की टंकियां लगाई हुई हैं, उन टंकियों में उक्त गंदा पानी जा रहा है। अधिकांश लोगों को तो पता भी नहीं रहता कि उनकी छत पर रखी पानी की टंकियों में गंदा पानी जा रहा है। जिसे वे अंजाने में पी रहे हैं। उक्त दूषित पेयजल से जलजनित बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। एक तो पहले ही लोग वैश्विक महामारी कोरोना से अभी तक उभर नहीं पाएं हैं और ऊपर से जनस्वास्थय विभाग के लापरवाह अधिकारी व कर्मचारी व ठेकेदार इस तरफ ध्यान न देकर जलजनित बीमारियों को बढावा देने पर तुले हुए हैं।

Comments


Upcoming News