जिला एकेडमिक संयोजक डॉ पवन कुमार यादव ने प्रस्तुत किए अपने विचार

Khoji NCR
2021-01-11 12:04:28

कार्यशाला में जिला एकेडमिक संयोजक डॉ पवन कुमार यादव ने वर्ष 2020 21 के अंतर्गत आयोजित होने वाली बाल विज्ञान कांग्रेस के मुख्य विषय साइंस फॉर सस्टेनेबल लिविंग तथा पांच अन्य विषयों पर अपने विचार

्रस्तुत किए I डॉ पवन ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने पूरे विश्व को जब मुश्किल में डाल दिया दिया जिसके बाद संपूर्ण विज्ञानिक जगत ने एक साथ मिलकर इस बीमारी से लड़ने की योजना पर कार्य किया I जिसमें काफी हद तक सफलता प्राप्त की है I यह सफलता हमारे बाल वैज्ञानिकों को एक नई सोच और उमंग प्रदान करती है जिसके द्वारा वह आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए कार्य करें I डॉक्टर यादव ने बताया कि जिला स्तर पर होने वाली बाल विज्ञान कांग्रेस में दो श्रेणियों ग्रामीण एवं शहरी के अंतर्गत पांच विषयों के अंतर्गत विभिन्न प्रॉजेक्ट शामिल किए जायेंगे जो जिले के बाल वैज्ञानिकों द्वारा उनके शिक्षकों के मार्गदर्शन से तैयार किए गए होंगेI इस कार्यशाला में प्राध्यापिका किरण यादव, स्नेह लता, रामकिशन, कृष्ण कुमार शर्मा, मंजीत वर्मा,अनीता कुमारी, ईश्वरसिंह सिंह ,सुरेंद्र ,संजीता ,किफायत रोजी ज्योति आदि ने बाल विज्ञान कांग्रेस के माध्यम से वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रसार की अपील सभी प्रतिभागियों से कीI जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया ने अपने संदेश में कहा कि बाल वैज्ञानिक के अवचेतन पर सकारात्मक, सृजनात्मक क्षमता का विकास करने के लिए बाल विज्ञान कांग्रेस एक सर्वश्रेष्ठ मंच हैं तथा जिले के समस्त विज्ञान शिक्षक इस कार्य को मार्गदर्शन तथा प्रसारित करने का कार्य करें I कार्यशाला में तकनीकी सहयोग के लिए जोगिंदर सोनी व हरिओम गोयल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई I वेबीनार में सभी प्रतिभागियों ने सकारात्मक सुझाव देकर कार्यशाला को सफल बनायाI

Comments


Upcoming News