विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार।

Khoji NCR
2021-01-11 11:43:03

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार। थाना शाहबाद पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में विरेन्द्र कुमार पुरी पुत्र

बाल कृष्ण पुरी वासी सराबा जिला लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी। यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 13 जुलाई 2020 को शालू कालडा पत्नी गगनदीप सिंह वासी शाहबाद (मा०) ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अपनी फैमिली का कनाडा का वर्क वीजा अनामी डेरा कैंड लुधियाना के बाबा विरेन्द्र किरपाल पुरी वासी कैंड डेरा, गांव सराबा लुधियाना के माध्यम से लगवाने के लिए बातचीत की थी| बाबा विरेन्द्र किरपाल पुरी को अपना पासपोर्ट दिया था| जिन्होने उसको कनाडा भेजने के लिए उससे दस लाख की राशि जो कि अलग-अलग बैंक खाते में ली । जिसमें 13 फरवरी 2017 को वैभव के खाते में एक लाख और 02 मई 2017 को गौरव गोड़ के खाते में चार लाख व 03 मई 2017 को गौरव गौड़ के खाते में पांच लाख रूपये लिए व फीस जो उसके ससुर के क्रेडिट कार्ड एक लाख 36 हजार 592 रूपये जमा करवाई गई थी| 4 लाख 75 हजार रूपये उसने नकद सोना, बेचकर बाबा विरेन्द्र किरपाल पुरी को डेरे में जाकर दिए । उन्होंने उसको मनी मलहोत्रा नाम की एक एंजेट का नम्बर दिया जो कि कनैडा में रहती थी| जिससे आगे की कार्यवाही की बातचीत हो सके । जिस पर 3 साल 4 महीने बीतने के बाद भी उनकी कोई कार्यवाही नहीं हुई और न ही कोई वीजा लगा । दिनांक 16 जून 2020 को इन्होने उसको और उसके पति को डेरे में बुलाया| जब उसने उनसे पैसे वापिस मांगे तो उन्होने उसके गाली-गलौच किया और उसके पति को झुठे इल्जाम में फंसाने को लेकर झुटी कम्पलेट थाने में कर दी| इनकी माता कमलेश रानी ने उसको बुरा-भला कहा और उनके सेवादार जिनमें से एक का नाम हनी है| उसने उसके पति के साथ गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी| उसको यह भी पता चला है कि ये लोग हथियारों के दम पर कब्जा लेने का काम भी करते है। शिकायत की जाँच उप.पुलिस अधीक्षक,पेहवा द्वारा की गई| जिसकी शिकायत पर 13 जुलाई 2020 को मामला दर्ज करके जाँच उप निरीक्षक मही पाल को सौंपी गई| आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए माननीय उच्च न्यायालय की शरण में गया| आरोपी की अंतरिम जमानत होने उपरांत उप निरीक्षक मही पाल की टीम ने आरोपी विरेन्द्र कुमार पुरी पुत्र बाल कृष्ण पुरी वासी सराबा जिला लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार को कैंड डेरा लुधियाना से काबू करके गिरफ्तार कर लिया| आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया | जांच जारी है|

Comments


Upcoming News