बाल भवन क्रिकेट अकादमी और रन स्टार क्रिकेट क्लब क्वार्टर फाइनल में

Khoji NCR
2020-11-21 06:25:31

सोनीपत) : शेखपुरा स्थित यूनीक क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित गन्नौर प्रीमियर लीग के चौथे दिन शुक्रवार को खेले गए दो मैचों में नोएडा वंडर्स व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम को हार का सामना करन

ा पड़ा। मैच जीतकर बाल भवन क्रिकेट अकादमी व रन स्टार क्रिकेट क्लब की टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गईं। शुक्रवार को पहला मैच नोएडा वंडर्स व बाल भवन क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया, जिसमें बाल भवन क्रिकेट अकादमी ने छह विकट से नोएडा वंडर्स की टीम को शिकस्त दी। नोएडा वंडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में बाल भवन क्रिकेट अकादमी की टीम ने 17वें ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर मैच जीत लिया। इस मैच में बाल भवन क्रिकेट अकादमी की टीम के खिलाड़ी कुणाल चंडेला ने सर्वाधिक 51 गेंदों में 78 रन की पारी खेली। खिलाड़ी अर्पित राणा ने 26 गेंदों पर 37 रन बनाए। इस मैच में कुणाल चंडेला को मैन आफ द मैच चुना गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजक सचिव सनथ जैन ने कुणाल चंडेला को मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा। वहीं दूसरा मैच कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व रन स्टार क्रिकेट क्लब के बीच हुआ, जिसमें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम को हार मिली। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रन स्टार क्रिकेट क्लब के सामने 186 रन का लक्ष्य रखा। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी रन स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने 19वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। रन स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम को 5 विकट से मैच जीत लिया। रन स्टार क्रिकेट क्लब की तरफ से खेल रहे आइपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी दीपक पूनिया ने 68 रन, वैभव कंदपाल ने 68 और अभिषक गोस्वामी ने 39 रनों की पारी खेली। इस मैच में दीपक पूनिया मैन आफ द मैच रहे। गुमड़ गांव के सरपंच रविद्र पहल व आयोजन समिति के सदस्य अजय गोयल ने मैन आफ द मैच का खिताब भेंटकर उन्हें सम्मानित किया।

Comments


Upcoming News