सामाजिक सुरक्षा पेंशन में इस बार 150 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2400 रुपये हो सकती है पेंशन राशि।

Khoji NCR
2021-01-11 10:29:16

सुभाष कोहली। कालका। हरियाणा में कोरोना संक्रमण काल के चलते एक जनवरी से सामाजिक पेंशन बढ़ाने की प्रक्रिया पर रोक लग गई थी, लेकिन विपक्षी दलों के बयानों के बाद अब सरकार ने सामाजिक पेंशन को बढ़ाक

र देने की योजना बना ली है। हालांकि इस बार इजाफा कम हो सकता है। हरियाणा सरकार ने जल्द ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोत्तरी करने की तैयारी कर ली है। हालांकि इस बार 150 रुपये की पेंशन बढ़ाई जा सकती है। जबकि सरकार ने 250 रुपये बढ़ाने का वादा किया था। इसके लिए प्रस्ताव तैयार है और जल्द ही स्वीकृति के बाद पेंशन में बदलाव संभव है। हरियाणा में सामाजिक सुरक्षा खासकर बुढ़ापा पेंशन के रूप में लोगों को 2250 रुपये मासिक मिल रहे हैं। 150 रुपये मासिक की बढ़ोतरी के साथ यह राशि 2400 रुपये हो जाएगी। भाजपा सरकार ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में 2014 में पेंशन दो हजार रुपये करने का वादा किया था। उस समय पेंशन एक हजार रुपये मासिक थी। सत्ता में आने के बाद भाजपा ने 200-200 रुपये वार्षिक की बढ़ोतरी की, जो पांच साल में दो हजार रुपये हो गई। इस बार 2019 के चुनाव में भाजपा की सहयोगी पार्टी जजपा ने 5000 रुपये पेंशन का वादा जनता से किया था, लेकिन भाजपा ने महंगाई बढ़ने की दर के हिसाब से पेंशन में बढ़ोतरी की बात कही थी।

Comments


Upcoming News