नागरिक अस्पताल में एक साल से एक्स-रे सेवा ठप-रोगी हो रहे परेशान

Khoji NCR
2021-01-11 10:13:58

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर उपमंडलस्तरीय नागरिक अस्पताल में बीते एक वर्ष से रोगियों के एक्स-रे नही हो पा रहे है। जिसका कारण रेडियोलाजिस्ट का ना होना बताया जा रहा है। ऐसे में एक्स-रे कक्ष पर लटक

ा मोटा ताला जहां जरूरतमंद रोगियों को मुंह चिढ़ाता नजर आता है, वही लाखों रुपए की लागत से अस्पताल में मुहैया कराई गई एक्स-रे मशीन एक्स-रे ना होने से धूल की परतों के बीच जंग खा रही है। समाजसेवी ठाकुरदास शर्मा, कर्मपाल बोकन, कृष्ण सैनी, कृष्ण खटाना, मुकेश राजपाल, पूर्व नगरपार्षद ओमप्रकाश सैनी, मोहन सिंह सैनी आदि जागरूक लोगोंं ने बताया कि जब डाक्टर रोगियों को एक्स-रे कराने के लिए लिखते है तो नागरिक अस्पताल के एक्स-रे कक्ष पर लटका मोटा ताला जहां जरूरतमंद रोगियों को मुंह चिढ़ाता नजर आता है, वही लाखों रुपए की लागत से अस्पताल में मुहैया कराई गई एक्स-रे मशीन एक्स-रे ना होने से धूल की परतों के बीच जंग खा रही है। ऐसे में रोगियों को ना चाहते हुए भी ज्यादा पैसा व वक्त बर्बाद कर या तो जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में एक्स-रे करवाने के लिए आना-जाना करना पड़ रहा है या फिर बाजार में निजी लैबों को मुंहमांगे पैसे देकर एक्स-रे करवाना मजबूरी बन गई है लेकिन क्षेत्र के लोग यह नही समझ पा रहे है कि जब स्थानीय उपमंडलस्तरीय नागरिक अस्पताल में आने वाले रोगियों की सुविधा के लिए लाखों रुपए की लागत से एक्स-रे मशीन उपलब्ध है तो फिर नागरिक अस्पताल में एक्स-रे करने के लिए रेडियोलाजिस्ट क्यो नही मुहैया कराया जा रहा है? पूर्व सरपंच प्रदीप खटाना, धुनेला गांव में रहने वाले हाजी अकबर अली, जावेद अहमद खानपुरिया, रोहताश खटाना लोहटकी का कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार स्वास्थ्य व शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के दावे कर रही है। सोहना के उपमंडलस्तरीय नागरिक अस्पताल का वर्ष-2018 नवंबर में दर्जा बढ़ाकर 30 से 50 बैड का किया गया लेकिन यहां आने वाले रोगियों को दी जाने वाली सुविधाएं पहले से भी कम होकर रह गई है। सुविधाओं को अपग्रेड नही किया गया है। जिससे अस्पताल में आने वाले रोगी परेशान है और सरकार के दावे खोखले नजर आ रहे है। जरूरतमंद रोगियों को मानसिक तनाव व आर्थिक नुकसान सहना पड़ रहा है। हालात ये है कि सडक़ हादसों में घायल होने वाले रोगियों को इस उपमंडलस्तरीय नागरिक अस्पताल में एक्स-रे करने के लिए रेडियोलॉजिस्ट ना होने पर यहां से 30 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल के लिए रैफर किया जा रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी रोगियों को आ रही परेशानी व समस्या के निवारण की बजाय शायद कुंभकर्णी नींद में सोए पड़े है। जिस वजह से समस्या का निवारण नही हो पा रहा है। जानकारी लेने पर अस्पताल प्रभारी डाक्टर नवल किशोर ने बताया कि उन्होने नागरिक अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध कराने के लिए आला अधिकारियों को पत्र लिखा है लेकिन इस मामले में आला अधिकारियों ने अब तक कोई संज्ञान नही लिया है। उम्मीद है कि सरकार रेडियोलॉजिस्ट जल्द उपलब्ध कराएगी।

Comments


Upcoming News