गांव बादशाहपुर में एक दिवसीय निशुल्क जांच शिविर आयोजित : बलेश्वर तंवर

Khoji NCR
2021-01-11 10:13:08

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर गांव बादशाहपुर स्थित श्री साई अस्पताल प्रांगण में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में हडडी, हृदय, ब्लडप्रेशर, मधुमेह, दमा, पेट व गुर्द

आदि विभिन्न बीमारियों के रोगियों की जांच के लिए रोग विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम डाक्टर अमित हांडा, डाक्टर हिमांशु सक्सेना, डाक्टर आरती कुमारी, डाक्टर सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में विशेष रूप से मौजूद रही। इस मौके पर निशुल्क चिकित्सा शिविर में पंजीकृत किए गए रोगियों की निशुल्क जांच कर जरूरी परामर्श दिया गया। इस मौके पर मौजूद रोगियों के बीच बोलते हुए अस्पताल प्रबंधन चेयरमैन बलेश्वर तंवर ने कहा कि मनुष्य जीवन अनमोल है। इसकी देखभाल करना मनुष्य के हाथ में है। डाक्टर तो मात्र एक जरिया है। इस मौके पर कोरोना योद्धा रोहताश बेदी ने भी अपने चेकअप कराए व पूरे स्टाफ की हौसला अफजाई करते हुए सभी का आभार प्रकट व धन्यवाद किया। इस मौके पर हॉस्पिटल के चेयरमैन बलेश्वर तंवर ने बताया कि ये कैम्प अब प्रत्येक रविवार ग्रामीण आंचल में लगाए जाएंगे।

Comments


Upcoming News