किसानों को जे फार्म के जरिए होगा बेची गई फसल का भुगतान : विनेश गुर्जर

Khoji NCR
2021-01-11 10:12:35

सोहना,(उमेश गुप्ता): जननायक जनता पार्टी की युवा विंग में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी विनेश गुर्जर का कहना है कि जजपा-भाजपा गठबंधन सरकार ने इस बार फसल बेचने वाले पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराने

वाले किसानों को सरकारी एजेंसी को बेची गई फसल की एवज में जे फार्म के माध्यम से बेची गई फसल की कीमत का भुगतान किए जाने का निर्णय लिया है ताकि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े और ऑनलाइन आरटीजीएस प्रणाली के माध्यम से किसानों के दिए गए बैंक खाता नंबर में बेची गई फसल का पैसा 72 घंटे के भीतर आ सके। जननायक जनता पार्टी की युवा विंग में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी विनेश गुर्जर की माने तो इस बार होने वाली रबी फसल की खरीद की एवज में सरकार ने किसानों की खरीदी गई गेंहू व सरसो की फसलों का भुगतान 7 दिन की बजाय मात्र 72 घंटे के भीतर किए जाने का अहम फैसला लिया है। उन्होने बताया कि गेंहू 1975 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीद किया जाएगा। अच्छी बात ये है कि सरकार ने गेंहू व सरसो खरीद प्रबंधन की तैयारियों के लिए अभी से अधिकारियों को लगा दिया है ताकि किसानों को किसी तरह की दिक्कत ना आए। जननायक जनता पार्टी की युवा विंग में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी विनेश गुर्जर ने बताया कि इस बार सरकार राज्य भर में 75 लाख मीट्रिक टन गेंहू की खरीद करेगी क्योकि अबकी बार पिछली बार से ज्यादा एरिया में गेंहू की पैदावार होगी। प्रदेश में इस बार 25.20 लाख हैक्टेयर में गेंहू की फसल किसानों ने बोई है जबकि पिछली बार 23.38 लाख हैक्टेयर एरिया में गेंहू की फसल बोई गई थी। जिससे जाहिर है कि इस बार गेंहू का उत्पादन ज्यादा बढ़ेगा। उसी आधार पर सरकार ने इस बार और ज्यादा गेंहू खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

Comments


Upcoming News