बर्डफ्लू खतरे के बीच सोहना में पक्षियों की मौत से खौफजदा हुए लोग

Khoji NCR
2021-01-11 10:12:09

सोहना,(उमेश गुप्ता): राज्य में बर्डफ्लू के दस्तक देने से लोग पहले ही खौफजदा रहे। इसी बीच सोहना के आदर्श गांव दमदमा में 3 कबूतरों की संदिग्ध मौत से लोग खौफजदा नजर आ रहे है। लोगों का कहना है कि राज्

य में बर्डफ्लू की पुष्टि हो चुकी है। एनसीआर क्षेत्र के सोहना में कोरोनाकाल में अब लोगों को बर्डफ्लू का डर सता रहा है क्योकि गांव दमदमा में हरियाणा पर्यटन निगम के पर्यटन स्थल सरस व झील तथा ताज होटल के बीच में 3 कबूतर संदिग्ध हालत में मरे मिले और जब एक व्यक्ति ने जागरूकता का प्रमाण देते हुए संदिग्ध हालत में मरे कबूतरों की जानकारी संबंधित विभाग के स्थानीय अधिकारियों को दी गई तो उन्होने मौके पर आकर संदिग्ध हालत में मरे कबूतरों की जांच-पड़ताल करने की बजाय अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि आप मरे हुए इन पक्षियों को जमीन में गढढा खोदकर दबा दो। जिससे जाहिर है कि एक तरफ शासन-प्रशासन बर्डफ्लू को लेकर पूरी सावधानी बरत रहा है तो सोहना में संबंधित विभाग के अधिकारी पूरी तरह बेपरवाह नजर आ रहे है। जानकारी दिए जाने के बावजूद संबंधित विभाग के किसी भी अधिकारी-कर्मचारी ने हालातों का मौका-मुआयना करना और इन पक्षियों की मौत का सही कारण जानना तक मुनासिब नही समझा और ना ही अपनी डयूटी के प्रति मुस्तैद नजर आए कि इन मृत पक्षियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाए ताकि असलियत सामने आए कि संदिग्ध हालत में मरे इन कबूतरों की मौत का असल कारण क्या रहा है? लोगों का कहना है कि अगर संंबंधित विभाग के स्थानीय अधिकारियों का ऐसा ही रवैया रहा तो यहां किसी भी वक्त बर्डफ्लू बीमारी का संक्रमण फैलते देर नही लगेगी क्योकि दमदमा झील में अप्रवासी पक्षी भी आते है लेकिन अभी तक संबंधित विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम ने दमदमा झील पर आने वाले इन अप्रवासी पक्षियों के बारे में पर्यटन निगम के स्थानीय अधिकारियों से जरूरी जानकारी लेना अथवा मौका-मुआयना करना तक मुनासिब नही माना है। एक समाज सुधारक रघुराज खटाना ने बताया कि ताज होटल और दमदमा झील के बीच सडक़ मार्ग के किनारे उन्होने अपना आवास बनाया हुआ है, जहां पर दाना चुगने के लिए कबूतर आते है। इनमें से 3 कबूतरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस बात की जानकारी उन्हे तब लगी, जब वह पक्षियों के लिए सुबह के वक्त दाना-चुग्गा डालने आए तो तीन कबूतरों को संदिग्ध हालत में मरे पाया। जिसकी सूचना उन्होने तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को दी लेकिन अधिकारियों ने लापरवाही बरती और मौके पर आकर हालातों का मौका-मुआयना करने व मृत कबूतरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजना तक मुनासिब नही माना। जिससे जाहिर है कि संबंधित विभाग के स्थानीय अधिकार घोर लापरवाही बरतते हुए लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने से बाज नही आ रहे है और शासन-प्रशासन की तरफ से संदिग्ध हालत में मरने वाले पक्षियों को लेकर त्वरित कार्रवाई करने के किए जा रहे दावे यहां जमीनी स्तर पर खोखले नजर आ रहे है। इतना जरूर है कि इंसानों में कोरोना संक्रमण के बाद पक्षियों में बर्डफ्लू ने खतरे की घंटी बजा दी है। राज्य में अब तक 2 पक्षी बर्डफ्लू पॉजीटिव पाए जाने पर वन्य जीव और पशुपालन विभाग अलर्ट पर आ गया है लेकिन उसका कोई असर सोहना क्षेत्र में नजर नही आ रहा है। जिस स्थान पर कबूतर संदिग्ध हालत में मृत मिले, ना तो वहां पर कोई दवा का छिडक़ाव किया गया, ना ही पक्षियों के शवों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया जबकि सिविल सर्जन डाक्टर विरेन्द्र यादव बताते है कि हरियाणा में बर्डफ्लू की पुष्टि हो चुकी है। मिलेनियम सिटी में बीते 2-3 दिनों में अलग-अलग जगहों पर पक्षी मरे मिले है। जिसको लेकर विभाग पूरी तरह सतर्क है और दवा व जांच कराने की सुविधा भी सहज उपलब्ध है। साथ ही उन्होने आम जनमानस से आग्रह किया है कि अगर उनके इलाके में कोई पक्षी मरा मिले तो उसकी सूचना तुरंत वन विभाग की वन्य जीव शाखा को दे। अगर किसी व्यक्ति में अचानक किसी तरह के लक्षण दिखे तो वह स्वास्थ्य विभाग से तत्काल संपर्क करे। सिविल सर्जन डाक्टर विरेन्द्र यादव ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति की मौत संदिग्ध लग रही है तो उसके संबंध में स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे ताकि स्वास्थ्य विभाग की टीम व्यक्ति की मौत का कारण जान सके। उन्होने कहा कि अधिक डरने की जरूरत नही है लेकिन सावधानी रखने की ज्यादा जरूरत है। बर्डफ्लू एक वायरल संक्रमण है, जो संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने वाले अन्य पक्षियों, जानवरों व इंसानों में फैलता है। एवीएन इंफ्लुएंजा वायरस एच-5 एच-वन इंसानों को संक्रमित करता है। उन्होने कहा कि बर्डफ्लू होने पर कफ, डायरिया, बुखार, सांस से जुड़ी दिक्कत, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, पेट दर्द, उल्टी, निमोनिया, गले में खराश, नाक बहना, बेचैनी, आंखों में संक्रमण जैसी समस्या हो सकती है। अगर आपको लगता है कि आपको बर्डफ्लू हो सकता है तो किसी और के संपर्क में आने से पहले चिकित्सक को जरूर चेकअप करा ले।

Comments


Upcoming News