सोहना,(उमेश गुप्ता): सीआईए पुलिस ने सोमवार को एक उदघोषित अपराधी को पकडऩे में कामयाबी पाई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान योगेश शर्मा पुत्र नंदकिशोर शर्मा निवासी गांव पखाल, जिला फरीदाबाद के रूप मे
हुई है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन के अनुसार सीआईए पुलिस को मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि अदालत द्वारा एक मामले में भगौड़ा घोषित किया गया अपराधी एक स्थान पर किसी कार्य से आने वाला है। यदि समय रहते वहां घेराबंदी की जाए तो भगौड़े अपराधी को पकड़ा जा सकता है। सूचना को सही मान सीआईए पुलिस में कार्यरत सबइंस्पेक्टर दलपत सिंह की अगुवाई में सीआईए पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंच गई और जैसे ही आरोपी वहां आया, पुलिस ने घेराबंदी डाल उसे ललकारा तो पुलिस को देख आरोपी ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे उसकी एक ना चली। पुलिस उसे पकड़ कर थाने में ले आई और जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे अदालत द्वारा एक मामले में अदालत ने उसे भगौड़ा यानि उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया। तभी से पुलिस उसे पकडऩे का प्रयास कर रही थी लेकिन वह पुलिस की पकड़ में आने से बचता रहा। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। जिसे अदालत ने भौंड़सी जेल भेज दिया है।
Comments