नई दिल्ली, । बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने बोल्ड लुक और डांस के चलते सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहती हैं। उनके कई वीडियोज और फोटोज़ सोशल मीडिया पर खूब पर वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही
नका एक वीडियो फिलहाल इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो ‘दंबग 2’ के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। नोरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें वो सिंगर तुलसी कुमार और करीना कपूर स्टारर सॉन्ग ‘फेवीकोल’ पर डांस करती नजर रही हैं। नोरा ने वीडियो क्लिप शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘फेवीकोल से।’ वहीं उन्होंने अपने पर इंस्टा पर एक वीडियो और शेयर किया जिसमें वो सोनी टीवी के शो इंडियज बेस्ट डांसर में बतौर जज नजर आ रही हैं और उन्होंने अपनी सहयोगी मलाइक और गीता के साथ स्टेज पर ‘नाच मेरी रानी’ सॉन्ग पर धमाकेदार डांस किया है। आपको बता दें कि नोरा का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसमें वो कोरियोग्राफर रजितदेव के साथ में धमाकेदार डांस करते नजर आ रही थीं। वीडियो में नोरा के बोल्ड अंदाज और डांस मूव्स की काफी तारीफ हुई थी। बता दें कि नोरा मूल रूप से मोरक्को कनाडा की रहने वाली हैं। उन्होंने साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘रॉर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।इसके बाद उन्होंने हिंदी और साउथ की फिल्मों में काम किया जिसमें बाहुबली जैसी फिल्म भी शामिल है। लेकिन उन्हें असली पहचान रियलटी शो ‘बिग बॉस 9’ से मिली, जिसमें वो कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई थीं। बात करें उनके वर्कफ्रंट की करें तो नोरा फतेही अपनी आने वाली फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ 2 में अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी। वहीं आखिरी बार नोरा फतेही डांस रियलिटी शो इंडिया बेस्ट डांसर में बतौर जज दिखाई दी थीं।
Comments