नैशनल हाईवे - 19 से रूट डायवर्ट होने से हथीन में लग रहे जाम

Khoji NCR
2021-01-10 10:25:38

हथीन / माथुर : अटोंहा मोड पर किसान आंदोलनकारियों द्वारा प्रदर्शन करने से यातायात को सुचारू रूप से चलाए रखने की दृष्टि से पुलिस ने नैशनल हाईवे नंबर - 19 से रूट डायवर्ट किया हुआ है। जिसके चलते प्रत

िदिन हथीन से हजारों वाहनों का आवागमन हो रहा है। दिल्ली की तरफ से उत्तरप्रदेश के मथुरा - आगरा जाने वाले और होडल की तरफ से फरीदाबाद - दिल्ली जाने वाले वाहन हथीन से होकर गुजर रहे हैं। प्रतिदिन हजारों वाहनों का यहां से आवागमन हो रहा है। वाहन चालकों द्वारा अपने वाहनों को लाइन में चलाने के बजाय जल्दबाजी के चक्कर में आगे निकलने के लिए ओवरटेक किए जाने पर जाम की स्थिति बन जाती है।दूसरी तरफ वहीं हथीन में चुंगी मोड से लेकर जयंती मोड व उटावड रोड तथा मिंडकोला रोड पर लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों व अतिक्रमण भी जाम को बढावा दे रहे हैं। बस अड्डा क्षेत्र में फल एंव सब्जी विक्रेताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण रैस्ट हाऊस चौक , आईटीआई के सामने व सरकारी अस्पताल के सामने प्रतिदिन दर्जनों बार जाम लग रहे हैं। जाम लगने से एक तरफ जहां वाहन चालकों को तो परेशानी का सामना करना पड़ता है , साथ ही साथ आम नागरिकों को भी परेशानी का सामना करना पड रहा है। बस अड्डा क्षेत्र में अनेक दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने 20 - 20 फुट तक तो अतिक्रमण किया हुआ है। साथ ही साथ अपनी दुकानों के सामने सरकारी भूमि पर अवैध रूप रेहडी वालों को खडा कर उनसे किराया वसूली भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि दुकानों के सामने किए अवैध कब्जा (ठिए) को 50 - 50 हजार रुपए में बेच रहे हैं। वहीं ग्रीन बेल्ट पर कबाडिय़ों ने अपना कब्जा जमाया हुआ है। लोग अनेक बार संबंधित विभागों व प्रशासनिक स्तर इन अवैध कब्जा एंव अतिक्रमण धारियों के खिलाफ शिकायतें कर चुके हैं। लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। लोगों ने सरकार से मांग की है अवैध कब्जा धारियों व अतिक्रमण धारियों को हटवाया जाए। ताकि आम नागरिक को परेशानी का सामना नहीं करना पडे।

Comments


Upcoming News