साहून खांन नूंह मंत्री ने अवैध रुप से चोर रास्तों से आने वाले पत्थरों रखी जाएगी नजर:- खनन मंत्री ने कै्रशर जोन मालिको को दी चेतावनी:- नूंह हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्
ा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भ्रष्टाचार मुक्त शासन और प्रदेश में अवैध कार्यों को बंद कराने की मुहिम को लेकर दिए गए दिशा निर्देशों को पूरा करने के लिए वे जमीन से जुडक़र कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने आज प्रशासन को उचित दिशा निर्देश दिए हैं और अलग-अलग टीमें बनाकर राजस्थान से अवैध रूप से आने वाले पत्थर की चोरी को रोकने की बात कही है। मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि राजस्थान से बिना बिल के पत्थर हरियाणा की सीमा में प्रवेश करेगा तो लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी कार्यवाही की जाएगी। परिवहन मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर सारी कार्यवाही करने के बाद रिपोर्ट सौंपने की बात कही है। उन्होंने कहा कि लोग 18 टायरा ट्रक मैं 40 टन माल माल भरते भरते हैं कहते हैं बिल है मेरे पास ऐसे लोग बिना पर्ची के हरियाणा की सीमाओं पर अपना माल गिराते हैं तो इससे हमारा काफी नुकसान होता है ऐसे लोगों के लिए मशीनरी लाई जाएगी और यह ओवरलोडिंग राजस्थान के बॉर्डर से होती है जिसमें हमारा मकसद अंडर लोडिंग को बंद करना नहीं है सिर्फ ओवरलोडिंग को बंद करना है जो कि राजस्थान से ओवरलोडिंग माल आता है और का माल की पर्ची दिखाकर ज्यादा माल हमारे हरियाणा में लाते हैं उन लोगों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी चाहे वह पार्टी का आदमी हो,चाहे अफसर हो कोई हो किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा मारा मेन मकसद हरियाणा को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि राजस्थान से हरियाणा की सडक़ो पर चोर रास्तो से आने वाले पत्थरो से लदे डंफरो को रोकने के लिए मंत्री ने चोर रास्तो का जायजा भी लिया और प्रसासन को इन रास्तो को जल्द से जल्द बंद करने के आदेश दिए है। उन्होंने कहा वन विभाग की जमीन से निकलने पर होंगे फारेस्ट एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज होंगे। यदि निजी व्यक्ति भी अवैध रूप से आने वाले पत्थर चोरो को रास्ता देगें तो उनके ऊपर भी केस दर्ज किये जायेंगे। खनन मंत्री ने एक्शन लेते हुए कहा यदि अधिकारियों ने ढिलाई बरती तो कार्यवाही के लिए तैयार रहे। इसके साथ उन्होंने राजस्थान बोर्डर के नजदीकि चल रहें कै्रशर जोन का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कै्रशर जोन रिर्कोर्ड अपडेट रखे और चोरी का पत्थर अगर पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा, आरटीए सचिव गौरव अंतिल, एसडीएम फिरोजपुर-झिरका रींगन कुमार ,जीएम रोडवेज प्रदीप अहलावत, डीएसपी माइनिंग प्रीतपाल सांगवान, डीएसपी चन्द्रपाल, माइनिंग अधिकारी अनिल, फोरेस्ट अधिकारी सम्बन्धित थाना प्रभारी सहित पूरा प्रशासन मौजूद रहा।
Comments