मुश्किलों में घिरीं मशहूर अभिनेत्री राधिका कुमारस्वामी, धोखाधड़ी के आरोप में हुई घंटों तक पूछताछ

Khoji NCR
2021-01-10 09:36:23

नई दिल्ली, । साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री राधिका कुमारस्वामी इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रही हैं। उन पर धोखाधड़ी के मामले में शामिल होने का आरोप है। जिसके चलते राधिका कुमारस्वामी को सीस

ीबी (सेंट्रल क्राइम ब्यूरो) ने तलब किया और पूछताछ के लिए दफ्तर भी बुलाया गया। राधिका कुमारस्वामी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पत्नी हैं। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार सीसीबी ने राधिका कुमारस्वामी से बुधवार को करीब चार घंटे तक पूछताछ की थी। सूत्रों की अनुसार राधिका कुमारस्वामी पर आरोप है कि उन्होंने पैसे उगाने वाले एक शख्स का साथ दिया है। अभिनेत्री पर युवराज नाम के शख्स के साथ मिलकर एक रियल एस्टेट कारोबारी से धोखाधड़ी कर 75 लाख रुपये लेने का आरोप है। दरअसल युवराज नाम के एक शख्स ने राधिका कुमारस्वामी के बैंक खाते में 75 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। इस सिलसिले में सीसीबी ने उन्हें अपने दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया था। एजेंसी के साथ पूछताछ के दौरान राधिका कुमारस्वामी ने बताया कि युवराज उनके पारिवारिक मित्र हैं। इस वजह से युवराज से उन्हें एक ऐतिहासिक फिल्म बनाने के लिए 15 लाख रुपये लिए थे। ताकि फिल्म का काम शुरू किया जा सके। वहीं राधिका कुमारस्वामी ने उनके बैंक खाते में ट्रांसफर हुए अतिरिक्त 60 लाख रुपये की जानकारी होने से भी इंकार किया है। जिसकी चलते एजेंसी ने अभिनेत्री से ये पूछताछ की। वहीं राधिका कुमारस्वामी ने सीसीबी को जांच में पूरा सहयोग करने की बात भी कही है। गौरतलब है कि युवराज नाम के एक शख्स पर एक रियल एस्टेट कारोबारी पर चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप है। इस संदर्भ में युवराज को पुलिस ने पिछले साल गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस को उसके पास से 26 लाख रुपये बरामद हुए थे। युवराज पर रियल एस्टेट कारोबारी से 10 करोड़ रुपये की उगाही करने का भी आरोप है। आपको बता दें कि राधिका कुमारस्वामी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पत्नी हैं। साथ ही कन्नड़ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री भी हैं। उन्होंने मसाला, गुड लक, जनपाड़ा, रुद्र तांडव सहित साउथ सिनेमा की कई फिल्मों में अभिनय किया है और फिल्मी पर्दे पर अपनी खास छाप छोड़ी है।

Comments


Upcoming News