रोहित शर्मा ने बतौर टेस्ट ओपनर विदेश में लगाई पहली हाफ सेंचुरी, छक्कों का ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

Khoji NCR
2021-01-10 09:26:35

नई दिल्ली, । रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगाया। हालांकि वो इसे और आगे नहीं ले जा सके, लेकिन बतौर टेस्ट ओपनर उन्होंने पहली बार विदेशी धरती पर अ

ने क्रिकेट करियर में अर्धशतक लगाने की उपलब्धि हासिल की। रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में विदेशी धरती पर इससे पहले कभी भी भारत के लिए पारी की शुरुआत नहीं की थी। दूसरी पारी में उन्होंने शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी करके टीम को अच्छी शुरुआत दी। बाद में शुभमन गिल 31 रन पर आउट हो गए और इनकी साझेदारी का अंत हुआ। बतौर विजिटिंग प्लेयर रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में पूरे किए 50 छक्के सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में रोहित की इनिंग का समापन तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर हुआ और उनका कैच मिचेल स्टार्क ने लपका। रोहित ने 98 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली और अपनी पारी में 5 चौके व एक छक्का लगाया। इस एक छक्के के दम पर उन्होंने कुछ रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। रोहित शर्मा ने बतौर विजिटिंग प्लेयर ऑस्ट्रेलिया में अपने 50 छक्के पूरे कर लिए। इस मामले में दूसरे नंबर पर पूर्व बल्लेबाज विव रिचर्ड्स 45 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तो वहीं क्रिस गेल ने बतौर विजिटिंग प्लेयर ऑस्ट्रेलिया में कुल 35 छक्के लगाए हैं।

Comments


Upcoming News