चौथे दिन भी किया गया अपशब्दों का इस्तेमाल, आर अश्विन भड़के और कहा- सिडनी में पहले भी हुआ है ऐसा

Khoji NCR
2021-01-10 09:21:57

नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर आर अश्विन ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, उनकी टीम की तरफ से शनिवार को आधिकारिक तौर पर दर्शकों द्वारा नस्लभेदी टिप्पणी व अपशब्दों के इस्तेमाल को लेक

र शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन ऐसा फिर भी जारी रहा। सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे व तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह व मो. सिराज को निशाना बनाते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस ने जमकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया। हालांकि इसके बाद शिकायत की गई, लेकिन ये सिलसिला चौथे दिन भी जारी रहा। आर अश्विन ने कहा कि, एडिलेड और मेलबर्न में इतनी बुरी हालत नहीं थी, लेकिन सिडनी में ऐसी चीजें लगातार हो रही हैं। सिडनी में मैं पहले भी इस तरह की चीजें फेस कर चुका हूं और यहां पर क्रिकेट फैंस कुछ ज्यादा ही उत्तेजित हो जाते हैं। मुझे नहीं पता कि वो इस तरह की चीजें क्यों करते हैं। मुझे आश्चर्य होता है कि, कुछ लोग ऐसा करते हैं, लेकिन उन्हें इसके लिए कुछ नहीं कहा जाता है। जो बातें हुई है और उसके साथ जिस तरह से डील किया गया है वो निराश करने वाला है। इस घटना को सिर्फ निराशाजनक बताया जाना भी काफी निराश करने वाला ही है। अश्विन ने कहा कि, ये मेरा चौथा ऑस्ट्रेलिया दौरा है और सिडनी में मैं पहले भी खेल चुका हूं। पास्ट में हम इस तरह की घटनाओं का अनुभव कर चुके हैं। एक दो बार इस तरह की बातों पर खिलाड़ियों ने रिएक्ट भी किया था और मुसीबत में आ गए थे। ये खिलाड़ियों की वजह से नहीं बल्कि क्राउड की वजह से हुआ था जिस तरह से वो रिएक्ट कर रहे थे। सिडनी के क्रिकेट फैंस काफी बुरे हैं, लेकिन इस बार वो एक कदम आगे बढ़ गए। इस बार नस्लभेदी टिप्पणी की गई और हमने इसे लेकर शनिवार को आधिकारिक तौर पर शिकायत भी दर्ज कराई। हालांकि सीए की तरफ से कहा गया है कि इस घटना में जो भी शामिल हैं उनके खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी।

Comments


Upcoming News